ETV Bharat / state

CM का ऐलान किसानों की आय हुई दोगुनी, कमलनाथ का सवाल-किस रिपोर्ट के हवाले से किया दावा

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 3:31 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज के बयान पर निशाना साधा है. सीएम ने आज रीवा में सभा को संबोधित करते हुए किसानों की आय दोगुनी होने दावा किया है, जिस पर कमलनाथ ने शिवराज से सवाल पूछा है.

Kamal Nath and Shivraj
कमलनाथ और शिवराज

भोपाल। रीवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों की आय दोगुनी होने के बयान को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान को लेकर कहा है कि पिछले साल 22 मार्च को कृषि पर बनी स्थाई समिति ने संसद में अपनी रिपोर्ट पेश कर बताया था कि प्रदेश के किसानों की मासिक आय 9740 से घटकर 8340 हो गई है. सीएम शिवराज ने पीएम मोदी के सामने जो बयान दिया है. यह दावा आखिर उन्होंने किस रिपोर्ट के आधार पर किया है.

कमलनाथ ने ट्वीट कर पूछा सवाल: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में सीएम शिवराज के वर्तमान कार्यकाल में विधायकों ने कई बार किसानों की आमदनी दोगुनी होने को लेकर सवाल पूछा है, लेकिन एक सवाल के उत्तर में भी किसानों की आमदनी दोगुनी होने की बात सरकार ने नहीं बताई. यहां तक की 22 मार्च 2022 को कृषि पर बनी स्थाई समिति ने संसद में अपनी रिपोर्ट में बताया था कि प्रदेश के किसानों की मासिक आय ₹9740 से घटकर 8339 रुपए हो गई है.

रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की: कमलनाथ ने लिखा है कि मैं जानना चाहता हूं कि वह कौन सी रिपोर्ट है, जिसके आधार पर सीएम शिवराज ने किसानों की आय दोगुनी होने का दावा किया है. उन्होंने सरकार से रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है. कमलनाथ ने कहा कि यदि प्रदेश के किसान इस रिपोर्ट को सही मान लेंगे तो मैं खुद आपका अभिनंदन करूंगा, क्योंकि सच्चाई यह है कि आपने मध्य प्रदेश के 34 लाख से ज्यादा किसानों को डिफाल्टर बना दिया. आपकी सरकार ने किसान कर्ज माफी बंद करके किसानों के ऊपर अत्याचार किया है. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दिया जाने वाला बोनस खत्म कर दिया है. ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के शिकार हुए किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

सीएम ने दिया यह बयान: पंचायती राज दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दुगनी करने का मंत्र दिया था. रीवा जिले में ही गेहूं का उत्पादन साढे़ 4 गुना, धान का उत्पादन साढे़ 5 गुना, सरसों का उत्पादन 35 गुना तक बढ़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.