ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: नामांकन दाखिल करने के भारत सिंह कुशवाह ने की ETV भारत से बातचीत, बोले- प्रचंड बहुमत से जीत कर आएगी BJP

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 2:04 PM IST

MP Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नामांकन दाखिल करने पहुंचे भारत सिंह कुशवाह ने ETV भारत से बातचीत की, इस दौरान उन्होंने प्रचंड बहुमत से भाजपा की जीत का दावा किया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा-

Bharat Singh Kushwaha
भारत सिंह कुशवाह

भारत सिंह कुशवाह ने किया बीजेपी की जीत का दावा

ग्वालियर। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 का नामांकन भरने का सिलसिला अब तेज होने लगा है, इसी के चलते ग्वालियर में सोमवार को पहला नामांकन मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और ग्वालियर ग्रामीण से बीजेपी के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने दाखिल किया. इस मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर समेत अन्य कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे, इसके बाद मंत्री भारत सिंह ने तीसरी बार अपनी जीत का भरोसा जताया है.

प्रचंड बहुमत से जीत कर आएगी बीजेपी: नामांकन दाखिल करने के बाद मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि "मैं भाग्यशाली हूं कि पार्टी ने मुझे तीसरी बार जनता की सेवा करने के लिए मैदान में उतारा है और हमें पूरा विश्वास है कि जनता अबकी बार फिर उन्हें प्रचंड बहुमत से जीत कर सेवा करने का अवसर प्रदान करेगी." वही 2023 के चुनावी मुद्दों को लेकर मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि "जनता भी भली-भांति जानती है कि भारतीय जनता पार्टी में विकास को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाती है और ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में जो मूलभूत सुविधाएं हैं, उन पर लगातार कार्य किया है और वहां की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है."

Must Read:

टिकट वितरण पर बोले भारत सिंह कुशवाह: इसके अलावा बीजेपी में लगातार चल रही विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि बड़ी पार्टी है और छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है. साथ ही उन्होंने कहा कि अबकी बार भी कोई चुनौती नहीं है, जनता के प्रति मन और नियति अच्छी होनी चाहिए. गोरतलब है कि मंत्री भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से तीसरी बार मैदान में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.