ETV Bharat / city

MP Jila Panchayat: मंत्रियों के समर्थक आमने-सामने, इमरती देवी के बाद भारत सिंह कुशवाह ने भी की सदस्यों की घेराबंदी

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 7:52 PM IST

ग्वालियर में जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर दो दिग्गज मंत्रियों के समर्थक आमने-सामने हैं, एक ओर जहां इमरती के अपने सर्मथकों को लेकर दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, तो वहीं अब मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी अपने सदस्यों को लेकर भोपाल पहुंचे हैं. (MP Jila Panchayat)

gwalior jila panchayat president election 2022
इमरती देवी के बाद भारत सिंह कुशवाह ने भी की सदस्यों की डेराबंदी

ग्वालियर। इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में जिला पंचायत को लेकर बीजेपी के दिग्गज आमने सामने नजर आ रहे हैं, सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी के बाद अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक मंत्री भारत सिंह कुशवाह अपने समर्थक सदस्यों के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस फोटो में मंत्री भारत सिंह कुशवाह, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के घर जाकर नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ मुलाकात करते हुई दिखाई दे रहे हैं. (MP Jila Panchayat)

bharat singh kushwaha Became Active for jila panchayat president election
सात सदस्यों को लेकर भोपाल पहुंचे हैं मंत्री भारत सिंह कुशवाह

सात सदस्यों को लेकर भोपाल पहुंचे हैं मंत्री: कल ग्वालियर में जिला अध्यक्ष का चुनाव होना है और इसको लेकर अंचल के सभी दिग्गज नेता अपने-अपने समर्थक को अध्यक्ष बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखे हैं. बताया जा रहा है केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक मंत्री भारत सिंह कुशवाह अपने चुने हुए सात सदस्यों को लेकर भोपाल पहुंचे हैं, जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात कर दावेदारी की है.

Arvind Bhadoria Exclusive Interview: मंत्री अरविंद भदौरिया ने माना निकाय चुनाव में कुछ कमियां रही, भिंड जिले को मिली खास सौगात से रुबरू कराया

अपने-अपने समर्थकों को जिताने की कवायद शुरू: इसके अलावा अभी हाल में ही सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी भी अपने सदस्यों को लेकर दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, बताया जा रहा है कि उनकी समर्थक महिला प्रत्याशी नेहा मुकेश को अध्यक्ष बनाने के लिए वह लगातार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दबाव डालने का प्रयास कर रहीं हैं. वही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक मंत्री भारत सिंह कुशवाह वार्ड क्रमांक 3 से नवनिर्वाचित दुर्गेश पत्नी कुंवर सिंह को अध्यक्ष के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.

Last Updated :Jul 28, 2022, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.