ETV Bharat / state

MP Tomato Fever: ग्वालियर में टोमेटो फीवर ने दी दस्तक, जानिए इस बीमारी के लक्षण और सावधानी

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 10:40 AM IST

एमपी में टोमेटो फीवर ने दस्तक दी है. ग्वालियर चंबल अंचल पहले ही वायरल फीवर और डेंगू से जूझ रहा था, वहीं अब टोमेटो फीवर की भी शिकायतें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि ग्वालियर में हर दिन करीब 6 बच्चे टोमेटो फीवर से ग्रसित पाए जा रहे हैं. जानिए टोमेटो फीवर के लक्षण और सावधानी के बारे में. gwalior tomato fever, mp tomato fever, tomato fever patients in gwalior, per day 6 children patients to tomato fever

gwalior tomato fever
ग्वालियर में टोमेटो फीवर ने दी दस्तक

ग्वालियर। अंचल में अभी डेंगू और वायरल फीवर से स्वास्थ्य विभाग का अमला निपट नहीं पाया था कि इसी बीच अंचल खासकर ग्वालियर शहर में अब टोमेटो फीवर ने दस्तक दे दी है. ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के पीडियाट्रिक विभाग की ओपीडी में आने वाले बच्चों में रोज 5 से 6 बच्चे इस बीमारी से पीड़ित मिल रहे हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि 6 साल पहले इस बीमारी के कुछ मामले सामने आए थे, लेकिन इस बार यह बीमारी तेजी से फैल रही है. ओपीडी में आने वाले बच्चों में से कई बच्चे टोमेटो फीवर के आ रहे हैं. gwalior tomato fever, mp tomato fever, know symptoms of tomato fever

जानें कहां अटैक करती है ये बिमारी: ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह के पीडियाट्रिक यानी बच्चों के वार्ड में इन दिनों एक ऐसी अनजानी बीमारी का प्रकोप बच्चों में दिखाई दे रहा है. जिसमें ओपीडी में आने वाले बच्चों में से कई मामले टोमेटो फीवर के पहुंच रहे हैं. इस बीमारी में टमाटर जैसे लाल चक्कते होने के कारण इसे टोमेटो फीवर सामान्य भाषा में टोमेटो फीवर यानी बुखार कहा जाता है. टोमेटो फीवर को एचएफएमडी यानी हैंड फुट माउथ डिजीज कहा जाता है, क्योंकि यह शरीर के हाथ, पैर, सीने, जबान पर ही अटैक करती है. यह बीमारी एंटीरोवायरस कॉक्ससेसी वायरस से होती है.

gwalior tomato fever
ग्वालियर में टोमेटो फीवर ने दी दस्तक

Gwalior Jay Arogya Hospital का हाल बेहाल, इलाज के लिए भटक रहे मरीज, ईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक

टोमेटो फीवर के लक्षण: पीडियाट्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय गौड़ का कहना है कि सामान्य तौर पर इसके जो लक्षण हैं, उसमें बुखार, सिर दर्द, उत्तेजना महसूस करना, गले में खराश, कमजोरी भूख की कमी, जीभ-गाल के अंदर छाले निकलना, दर्द होना आदि टोमेटो फीवर के प्रमुख लक्षण हैं. इसके अलावा नितंबों, पैरों के तलवों और कभी-कभी हथेलियों पर दाने निकल आते हैं. सामान्य तौर पर इन लक्षणों को देखने में 3 से 6 दिनों का समय लगता है. बच्चों में इस बीमारी से पहले बुखार आ सकता है. माता-पिता अगर यह सावधानी बरतें तो इस बीमारी से बचा जा सकता है. अगर बच्चे को बुखार आता है तो उसे घर पर ही रखें. जब तक बुखार उतर ना जाए.

सावधानी का रखें खास ध्यान: अगर बुखार के साथ रैशेज यानी धब्बे हैं तो बच्चे को आइसोलेट कर रखा जाए, जब तक कि रैशेज चले ना जाए. बच्चों को साफ सफाई के बारे में भी बताएं. संक्रमित बच्चे के खिलौने कपड़े खाना और दूसरी चीजों पर स्वस्थ बच्चों के साथ शेयर ना करें. साथ ही घर की साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए. अगर ज्यादा सावधानी बरती जाए तो लक्षण वाले बच्चों को 7 दिन क्वॉरेंटाइन कर देना चाहिए. टोमेटो एक वायरस बीमारी है. जिसमें शरीर पर टमाटर के आकार जैसे फफोले हो जाते हैं. ज्यादातर लक्षणों में बुखार, जोड़ों में दर्द ,थकावट जोड़ों में सूजन और गले में खराश शामिल है. (gwalior tomato fever) (mp tomato fever) (tomato fever patients in gwalior) (per day 6 children patients to tomato fever) (know symptoms of tomato fever)

Last Updated :Sep 29, 2022, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.