ETV Bharat / state

MP Seat Scan Gwalior South: यहां बीजेपी के कई दिग्गज नेता चुनाव लड़ने को तैयार, जानिए ग्वालियर दक्षिण सीट का गणित

author img

By

Published : May 19, 2023, 6:16 AM IST

mp seat scan gwalior south seat
एमपी सीट स्कैन ग्वालियर दक्षिण सीट

चुनावी साल में ईटीवी भारत आपको मध्यप्रदेश की एक-एक सीट का विश्लेषण लेकर आ रहा है. आज हम आपको बताएंगे चंबल अंचल की ग्वालियर दक्षिण सीट के बारे में. इस सीट पर बीजेपी का दबदबा है, लेकिन वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस का विधायक है. इस बार चुनाव में बीजेपी की ओर से कई संभावित उम्मीदवार हैं, जिन्हें टिकट मिल सकता है. जबकि कांग्रेस से अभी तक प्रवीण पाठक का नाम ही सामने आया है. ऐसे में इस सीट को लेकर बीजेपी में गुटबाजी देखने मिल सकती है. पढ़िए रिपोर्ट

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह सक्रिय हो गई है. सबसे अधिक नजर ग्वालियर चंबल अंचल पर है, क्योंकि चंबल अंचल से ही यह तय होगा कि एमपी में किसकी सरकार बनेगी. इसी को लेकर ईटीवी भारत मध्य प्रदेश की एक-एक सीट पर विश्लेषण लेकर आ रहा है. ईटीवी भारत के खास प्रोग्राम "एमपी सीट स्कैन" में हम आज ग्वालियर जिले की दक्षिण विधानसभा सीट के बारे में बताएंगे.

इस सीट पर जाती का अहम फैक्टर: ग्वालियर जिले की दक्षिण विधानसभा काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. जिले की विधानसभा पहले लश्कर पश्चिम के नाम से जानी जाती थी और इस सीट पर जाती फैक्टर काफी अहम माना जाता है. यह वह सीट है जो बीजेपी का गढ़ कही जाती है. इस विधानसभा सीट से बीजेपी अपना 6 बार विधायक बना चुकी है, लेकिन वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. वर्तमान में इस सीट से प्रवीण पाठक विधायक हैं. ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में कुल 254218 वोटर हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 134563 और महिला मतदाताओं की संख्या 119655 है. वहीं अन्य वोटरों की संख्या 7 है.

Gwalior South Seat Voter
ग्वालियर दक्षिण सीट मतदाता

जातिगत समीकरण: ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट जातिगत समीकरण के हिसाब से कुशवाहा बाहुल्य और मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है. इसी विधानसभा क्षेत्र में ही कुशवाहा समाज के प्रतिनिधित्व और कुशवाहा समाज के वोटरों के अधिक संख्या होने के चलते बीजेपी ने नेता नारायण सिंह कुशवाहा को 3 बार विधायक बनने का मौका दिया है और वे मध्य प्रदेश सरकार में जातिगत समीकरण के चलते ही गृह, परिवहन और जेल मंत्री भी रह चुके हैं. इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नेता भगवान सिंह यादव को भी विधायक और मंत्री बनने का मौका दिया है.

specialty of Gwalior South seat
ग्वालियर दक्षिण सीट की खासियत

पूर्व महापौर की बगावत बीजेपी को पड़ी थी भारी: वहीं साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जब वह मुख्य मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह और कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण पाठक के बीच हुआ. नारायण सिंह कुशवाह की जीत लगभग सुनिश्चित थी, लेकिन इसी बीच बीजेपी के ही नेता और पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने बीजेपी से बगावत करते हुए दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया था. जिसका सीधा सीधा फायदा कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण पाठक को मिला और वे महज 121 वोटों के अंतर से कांग्रेस से विधायक चुने गए. 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रवीण पाठक को 56369 और बीजेपी के नारायण सिंह कुशवाहा को 56248 वोट हासिल हुए थे, यानी अंतर महज 121 वोटों का था. जबकि त्रिकोणीय मुकाबले के तहत पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता 30745 मत हासिल करके बीजेपी प्रत्याशी के वोट बैंक में सेंध लगा चुकी थी.

Year 2018 Result
साल 2018 का रिजल्ट

साल 2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे: साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो ग्वालियर दक्षिण सीट से कांग्रेस ने प्रवीण पाठक को टिकट दिया था. जबकि बीजेपी के टिकट पर नारायण सिंह कुशवाह खड़े हुए थे. इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के अलावा मुकाबला त्रिकोणीय था. जिसमें फायदा कांग्रेस को हुआ था. कांग्रेस के प्रवीण पाठक को 56369 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के नारायण सिंह कुशवाह को 56248 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर निर्दलीय समीक्षा गुप्ता 30745 वोट से संतुष्ट होना पड़ा था.

2013 विधानसभा चुनाव: इसी तरह अगर विधानसभा चुनाव 2013 की बात करें तो इस साल भी बीजेपी ने नारायण सिंह कुशवाहा को टिकट दिया था. जबकि कांग्रेस ने रमेश अग्रवाल को अपना प्रत्याशी चुना था. चुनाव परिणाम में बीजेपी के नाारायण सिंह कुशवाहा को 78627 वोट तो वहीं कांग्रेस से रमेश अग्रवाल को 52360 वोट मिले थे. इस चुनाव में नारायण सिंह कुशवाह ने 16267 वोटों से जीत हासिल की थी.

report card of gwalior south seat
ग्वालियर दक्षिण सीट का रिपोर्ट कार्ड

2008 विधानसभा चुनाव: इस विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने नारायण सिंह कुशवाहा को ही अपना उम्मीदवार बनाया था. जबकि कांग्रेस के टिकट से रश्मि पवार शर्मा ने चुनाव लड़ा था. चुनाव परिणाम में बीजेपी के नारायण सिंह कुशवाहा को 40061 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस से रश्मि पवार शर्मा को 32316 वोट मिले थे. इस चुनाव में नारायण सिंह कुशवाह ने 7745 वोटों से जीत हासिल की थी.

  1. MP Seat Scan Bina: सीट बचाना बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती, बीना विधानसभा पर कांग्रेस की पैनी नजर
  2. MP Seat Scan Govindpura: बीजेपी के गढ़ को कांग्रेस कैसे करेगी फतह, 9 चुनावों से लगातार मिल रही शिकस्त
  3. MP Seats Scan Naryawali: इस सीट पर बीजेपी ने तोड़ा मिथक, चौथी बार प्रदीप लारिया दिलाएंगे जीत या होगी हार

2003 विधानसभा चुनाव: साल 2003 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से नारायण सिंह कुशवाहा को 46483 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस से भगवान सिंह यादव को 41570 वोट मिले. इस चुनाव में नारायण सिंह कुशवाह ने 4913 वोटों से जीत हासिल की थी.

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के संभावित उम्मीदवार

बीजेपी के संभावित उम्मीदवार

नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री

अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री

जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री

प्रियांशु शेजवलकर (वर्तमान सांसद विवेक शेजवलकर के बेटे )

समीक्षा गुप्ता, पूर्व महापौर

कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार

कांग्रेस अभी इकलौते वर्तमान विधायक प्रवीण पाठक उम्मीदवार है.

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे: अब ग्वालियर दक्षिण विधानसभा की मूल समस्याओं के बारे में बात करते हैं. यह ग्वालियर दक्षिण विधानसभा ज्यादातर खराब सड़कें प्रमुख मुद्दा है. सीवेज और पानी का संकट भी लगातार गहराता जा रहा है. लोग रोजगार को लेकर हमेशा यहां पर अग्रसर रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर किसी की कोई सुनवाई नहीं है. इसके साथ ही इस विधानसभा से वर्तमान कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक लगातार जन समस्याओं को लेकर अधिकारी और मंत्रियों से मुखर रहते हैं. इसके अलावा वह लगातार सरकार और प्रशासन से पक्षपात का आरोप लगाते रहे हैं, उनका कहना है कि कांग्रेस का विधायक होने के नाते यहां पर सरकार और प्रशासन की कोई मदद नहीं मिल पा रही है और ना ही उनके काम हो रहे हैं. साथ ही समस्याओं का निराकरण भी नहीं हो पा रहा है. इसके साथ ही इस विधानसभा में काफी सकरी गलियां है. इस कारण यहां पर जाम की स्थिति बनी होती है. वहीं ज्यादातर सड़कें पूरी तरह खराब पड़ी है. जिसके कारण आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं यह सीट कांग्रेस की होने के कारण इस विधानसभा पर सरकार और प्रशासन की कोई नजर नहीं है.

Anup Mishra BJP leader
अनुप मिश्रा बीजेपी नेता

बीजेपी में देखने मिल सकती है गुटबाजी: साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के समीकरण को लेकर अगर इस विधानसभा की बात करें तो यहां कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में वर्तमान विधायक प्रवीण पाठक हैं तो वहीं बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट काफी लंबी है. यही कारण है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से दर्जन भर उम्मीदवार यहां पर ताल ठोक रहे हैं और तीन बीजेपी के पूर्व मंत्री हैं, जो इस विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसलिए अबकी बार सबसे बड़ी परेशानी और गुटबाजी बीजेपी में देखने को मिलेगी. इसलिए यह विधानसभा सीट बीजेपी के लिए काफी चुनौती भरी हो सकती है. वहीं बीजेपी में टिकट को लेकर भी लगातार घमसान रहेगा और नाराजगी भी देखने को मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.