ETV Bharat / state

MP Patwari Recruitment Scam: पटवारी परीक्षा में चयनित परीक्षार्थियों का प्रदर्शन, सरकार से की नियुक्ति देने की मांग

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 4:07 PM IST

MP Patwari Exam Scam: पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने एक बार फिर सरकार से नियुक्ति देने की मांग की है. चयनित अभ्यर्थी शपथ पत्र देने को भी तैयार हैं. उनका कहना है कि जांच के बाद जो भी गलत निकले उसे टर्मिनेट किया जाए.

MP Patwari Recruitment Scam
पटवारी परीक्षा में चयनित परीक्षार्थियों का प्रदर्शन

ग्वालियर। पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा आज शुक्रवार को ग्वालियर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया गया और नियुक्ति की मांग को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया. चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि "पटवारी परीक्षा की जांच जल्द से जल्द की जाए और जांच के साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए. इसके लिए हम शपथ पत्र देने को भी तैयार हैं और जांच के बाद जो भी गलत निकले उसे टर्मिनेट किया जाए".

'रक्षाबंधन का गिफ्ट समझकर हमें नियुक्ति दें' : सभी चयनित पटवारी की मांग है कि "हमें जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए क्योंकि हम मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजर रहे हैं. समाज में हमारे बारे में तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं और जो भी गड़बड़ी या घोटाला हुआ है. सरकार इसकी जांच करे और जांच के बाद जो दोषी हों उन पर कार्रवाई की जाए. प्रदेश के मामा अगर हमें भांजे भांजी कहते हैं तो हमें जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए. रक्षाबंधन का पर्व भी आने वाला है और मामा से निवेदन है कि रक्षाबंधन का गिफ्ट समझ कर ही हमें नियुक्ति दे दी जाए."

ये भी पढ़ें

गौरतलब है कि अभी हाल में ही पटवारी की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी जिसका रिजल्ट आने के बाद बड़ा घोटाला उजागर हुआ था जिसमें ग्वालियर के एक ही परीक्षा केंद्र से 7 परीक्षार्थी मेरिट लिस्ट में शामिल निकले थे. इसके बाद पूरे प्रदेश भर में परीक्षाओं पर सवाल खड़े होने लगे. इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर जांच बैठा दी और उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगा दी और अभी तक यह नियुक्तियां शुरू नहीं हो पाई हैं. इससे चयनित युवक-युवतियां परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.