ETV Bharat / state

Jyotiraditya Scindia: डबल इंजन की सरकार करेगी विकास! 15 दिन में चौथी बार ग्वालियर पहुंचे सिंधिया का दावा

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 2:02 PM IST

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर ग्वालियर में तीन दिवसीय प्रवास पर हैं. पिछले 15 दिनों में केंद्रीय मंत्री का यह चौथा दौरा है. शनिवार को यहां उन्होंने कहा कि शिवराज और मोदी की डबल इंजन की सरकार विकास (Jyotiraditya Scindia on Gwalior Development) और प्रगति को भी डबल करेगी.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर। शहर के लिए विकास का बजट स्वीकृत कराने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर (jyotiraditya scindia in gwalior) पहुंचे हैं. यहां समर्थकों ने उनका एक बार फिर जोरदार स्वागत किया. सिंधिया ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि शिवराज और मोदी की डबल इंजन की सरकार विकास और प्रगति को भी डबल करेगी. 5 राज्यों के आने वाले विधानसभा चुनाव पर सिंधिया ने कहा कि जनता जानती है कि विकास और सुरक्षा कौन करता है, इसलिए पांचों राज्यों में बीजेपी का परचम लहराएगा.

ग्वालियर के विकास पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

बनारस में बैठक होने की बतायी वजह
बनारस में प्रधानमंत्री के साथ सीएम शिवराज की बैठक के मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia on pm modi and cm shivraj meeting in banaras) ने कहा कि हर परिस्थिति को चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए. बीजेपी अंतोदय के लिए समर्पित पार्टी है. पार्टी के लिए जनता और क्षेत्र का विकास प्राथमिक है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर ग्वालियर में तीन दिवसीय प्रवास पर हैं बीते 15 दिन में यह उनका चौथा दौरा है. वह लगातार ग्वालियर में सक्रिय हैं और विकास कार्यों से लेकर हवाई सेवाओं के विस्तार में लगे हैं.

'महाराज' के महल वाली रोड पर 300 करोड़ खर्च! सिंधिया पैलेस के सामने बनेगा राजपथ, बाकी सड़कों के लिए नहीं बचेगा पैसा!

देर शाम होटल आदित्याज में ट्रैक्टर क्लब के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके अलावा वह अपनी तीन दिवसीय प्रवास (jyotiraditya scindia on gwalior development) के दूसरे दिन भाजपा के तीन मंडल विवेकानंद, हेमू कॉलोनी और दीनदयाल मंडल की बैठक लेंगे. दिनभर बैठक में व्यस्त रहेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही प्रवास के तीसरे दिन भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Last Updated : Dec 18, 2021, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.