ETV Bharat / state

Gwalior Suicide Case: 'तुझे और तेरी बहन को बर्बाद कर दूंगा'...बॉयफ्रेंड की धमकियों से डरकर स्कूली छात्रा ने की आत्महत्या

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 4:17 PM IST

ग्वालियर के गोविंदपुरी इलाके में एक 15 साल की नाबालिग ने युवक की धमकियों से तंग आकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मृतका के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने अपने बॉयफ्रेंड को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

15 year old minor girl suicide in gwalior
बॉयफ्रेंड की धमकियों से डरकर स्कूली छात्रा ने की आत्महत्या

बॉयफ्रेंड की धमकियों से डरकर स्कूली छात्रा ने की आत्महत्या

ग्वालियर। शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में स्थित महादेव अपार्टमेंट में रहने वाली किशोरी ने आत्महत्या कर ली. 15 साल की इस नाबालिग लड़की ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए कोचिंग में पढ़ने वाले एक युवक को जिम्मेदार ठहराया है. लड़की ने इस पत्र में कहा है कि ''युवक उसे और उसकी बहन को बर्बाद करने की धमकी दे रहा था. वह धमकियों से डर गई थी और उसकी वजह से बहन को कोई परेशानी हो, इसलिए उसने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया.''

युवक ने फंसाया प्रेमजाल में: किशोरी का शव अपार्टमेंट के पीछे झाड़ियों में रविवार सुबह मिला. उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के माधवगढ़ की रहने वाली यह किशोरी अपनी बहन के यहां रहकर दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी. किशोरी की इसी साल जनवरी में बी फार्मेसी कर रहे युवक से दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई. इसके बाद युवक उसे प्रताड़ित करने लगा. मृतका ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि युवक ने उसे फंसाया है और उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है उसकी मौत के लिए सिर्फ वही जिम्मेवार है. क्योंकि वह उसकी बहन तक को बर्बाद करने की धमकी दे रहा था.

Also Read:

युवक हिरासत में: युवक कटनी का रहने वाला बताया गया है. पुलिस थाना विश्वविद्यालय ने युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इधर मृतका के शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस भिजवा दिया है. इस बीच घर वालों ने इस कथित प्रेम संबंध के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है. थाना विश्वविद्यालय के विवेचना अधिकारी संजू यादव का कहना है कि ''किशोरी द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतका के सुसाइड नोट के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Oct 1, 2023, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.