ETV Bharat / state

ई-पासपोर्ट को लेकर RTI कार्यकर्ता ने PM मोदी से की शिकायत, गंभीर आरोप लगाए

author img

By

Published : Nov 10, 2019, 7:48 PM IST

RTI कार्यकर्ता ने PM मोदी से की शिकायत

आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी ने ई-पासपोर्ट को लेकर पीएम मोदी से शिकायत की है. उनके मुताबिक ई-पासपोर्ट भाग लेने वाली कंपनी टेंडरिंग की शर्तों का उल्लंघन कर रही है.

ग्वालियर। व्यापम मामले में व्हिसल ब्लोअर आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी ने पीएम नरेंद्र मोदी, मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स, सीबीआई और खुफिया विभाग से शिकायत की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ई-पासपोर्ट में जिस कंपनी को टेंडर में भाग लेने की छूट दी गई है. वह चीन और पाकिस्तान के साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है.

RTI कार्यकर्ता ने PM मोदी से की शिकायत

आशीष चतुर्वेदी का कहा है कि सरकार की टेंडरिंग शर्तों में यह स्पष्ट उल्लेख था कि चीन और पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाली किसी भी कंपनी को इसमें भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई है. लेकिन फ्रांस की कंपनी जोमेल्टो ने ई टेंडरिंग की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पासपोर्ट के लिए टेंडरिंग में भाग लिया है. जबकि यह कंपनी चीन और पाकिस्तान में वहां की सरकारों के साथ कोई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. आशीष चतुर्वेदी ने पाकिस्तान के अखबारों में छपी खबरों कि कटिंग के पीएमओ को शिकायत भेजी है.

आशीष चतुर्वेदी का कहना है कि ई-पासपोर्ट में व्यक्ति की सभी जानकारी मौजूद रहेगी. ऐसे में भारतीय नागरिक का डाटा दूसरे देशों के साथ शेयर भी होने की आशंका है. उसके हस्ताक्षर भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. उन्होंने यहां तक कहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ भी ई-टेंडरिंग में भाग लेने वाली फ्रांस की जोमेल्टो कंपनी के गहरे ताल्लुकात है.

Intro:ग्वालियर
व्यापम मामले में व्हिसल ब्लोअर रहे आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय और पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स सीबीआई सतर्कता और खुफिया विभाग को शिकायत भेजी है जिसमें उन्होंने कहा है कि ई पासपोर्ट में जिस कंपनी को टेंडर में भाग लेने की छूट दी गई है वह चीन और पाकिस्तान के साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।


Body:उन्होंने कहा है कि सरकार की टेंडरिंग शर्तों में यह स्पष्ट उल्लेख था कि चीन और पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाली किसी भी कंपनी को इसमें भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी लेकिन कंपनी फ्रांस की कंपनी जोमेल्टो ने ई टेंडरिंग की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पासपोर्ट के लिए टेंडरिंग में भाग लिया जबकि यह कंपनी चीन और पाकिस्तान में वहां की सरकारों के साथ कोई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी ने पाकिस्तान में वहां के अखबारों में छपी कतरन को भी अपनी शिकायत के साथ पीएमओ भेजा है।


Conclusion:उनका कहना है कि ई पासपोर्ट में व्यक्ति की सभी जानकारी मौजूद रहेगी। ऐसे में भारतीय नागरिक का डाटा दूसरे देशों के साथ शेयर भी होने की आशंका है। उसके हस्ताक्षर भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। उन्होंने यहां तक कहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ भी ई टेंडरिंग में भाग लेने वाली फ्रांस की जोमेल्टो कंपनी के गहरे ताल्लुकात है।
बाइट आशीष चतुर्वेदी आरटीआई कार्यकर्ता एवं शिकायतकर्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.