ETV Bharat / state

MP Election 2023: अमित शाह के श्योपुर दौरे में बाधा बनी बारिश, एयरपोर्ट से ही जनता को किया वर्चुअली संबोधित

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 6:35 PM IST

Amit Shah Sheopur visit cancel due to heavy rain
बारिश के चलते गृहमंत्री अमित शाह का श्योपुर दौरा कैंसिल

श्योपुर में जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा कैंसिल हो गया है. तेज बारिश के बाद श्योपुर जाना कैंसिल हो गया. इस बीच उन्होंने वर्चुअली ही कार्यक्रम में हिस्सा लिया और श्योपुर की जनता को संबोधित किया.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में चुनावी तेवरों के बीच बाधा बनी बारिश के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का श्योपुर जिले का दौरा कैंसिल हो गया है. गृहमंत्री यहां जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने पहुंचे थे. जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय गृहमंत्री हवाई रास्ते से ग्वालियर एयरवेज पर लैंड हुए, तभी बारिश का दौर शुरु हो गया. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने एयरपोर्ट से श्योपुर की जनता को वर्चुअली संबोधित किया.

एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भूपेंद्र यादव मौजूद रहे. वर्चुअली सभा संबोधित करने के बाद अमित शाह दिल्ली लौट गए. इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भोपाल के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें...

तेज बारिश में नहीं उड़ सका हेलिकॉप्टर: बता दें, आज श्योपुर जिले में जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पहुंचना था. लेकिन जब ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो तेज बारिश की वजह से उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. इस वजह से वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र श्योपुर में अमित शाह को यात्रा के बाद एक बड़ी आम सभा को संबोधित करना था. पिछले 2 दिनों से केंद्रीय मंत्री तोमर इस कार्यक्रम की भव्य तैयारी में जुटे थे. श्योपुर में पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की दौरे को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित थे. लेकिन अचानक हुई बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.