ETV Bharat / state

यूपी में प्रचंड बहुमत से फिर बनेगी बीजेपी की सरकार, सपा-बसपा का भ्रष्टाचार और गुंडाराज देख चुकी है जनता : तोमर

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 7:32 AM IST

Updated : Jan 28, 2022, 7:37 AM IST

Gwalior Political News
नरेंद्र सिंह तोमर का प्रियंका गांधी पर तंज

ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है. उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी और बसपा के राज में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी देख चुकी है, इसलिए जनता अब गुंडाराज कायम होने नहीं देना चाहती है. (BJP government will be formed again in UP)

ग्वालियर। उत्तरप्रदेश में फरवरी में विधानसभा चुनाव होना है, पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि यूपी में भाजपा की जीत होगी, सत्ता पर दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार काबिज होगी. प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी और बसपा के राज में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी देख चुकी है इसलिए जनता अब गुंडाराज कायम होने नहीं देना चाहती है. जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में "सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास" का नारा लेकर चुनाव मैदान में है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार भी भाजपा प्रचंड बहुमत से यूपी में सरकार बनाएगी.

नरेंद्र सिंह तोमर ने किया यूपी में भाजपा की सरकार बनने का दावा

फुर्सत में हैं प्रियंका इसलिए कुछ भी बोलती हैंं

गणतंत्र दिवस के दिन यूपी में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा को लेकर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था जिस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार की निंदा की थी, और कहा था कि रोजगार की लड़ाई में युवाओं के साथ हैं. इस पर मंत्री तोमर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के पास कोई काम नहीं हैं, वह फुर्सत में है इसलिए कुछ भी बोलती रहती हैं.

प्रह्लाद पटेल बोले कमलनाथ के खिलाफ छिंदवाड़ा से फिर से लड़ना चाहता था चुनाव, पार्टी नहीं दिया टिकट

केपी यादव से मुलाकात करेंगे मंत्री तोमर

गुना सांसद केपी यादव और मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मतभेद को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह इस मामले पर केपी यादव से बात करेंगे. दरअसल केपी यादव ने सिंधिया समर्थकों के पार्टी में हावी होने एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा था, जिसके बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है. मंत्री तोमर दो दिवसीय दौरे पर श्योपुर जिले जाएंगे. वह यहां विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे, इससे पहले वे मुरैना जिले के विकास कार्यों की समीक्षा कर चुके हैं.(BJP government will be formed again in UP)

Last Updated :Jan 28, 2022, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.