ETV Bharat / state

ग्वालियर में नाबालिग से दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर 5 साल तक करता रहा रेप, केस दर्ज

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 10:52 PM IST

ग्वालियर में एक नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

gwalior minor raped
ग्वालियर में नाबालिग से दुष्कर्म

ग्वालियर में नाबालिग से शादी का झांसा देकर रेप

ग्वालियर। जिले से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आंतरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर 5 साल तक दुष्कर्म किया, फिर जैसे ही आरोपी युवक की फौज में नौकरी लगी तो उसने नाबालिग को शादी से इंकार कर दिया और अन्य युवती से शादी कर ली. बता दें कि घटना 2022 के सिंतबर की बताई जा रही है. लड़की ने अब आंतरी पुलिस से आरोपी के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो एक्ट, धमकाने सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी सुधांशु द्विवेदी एयर फोर्स में इन दिनों पदस्थ है.

ग्वालियर में नाबालिग से दुष्कर्म: सीमा सुरक्षा बल की शासकीय क्वार्टर में रहने वाली नाबालिग के साथ उसी के मौसी के परिचित सुधांशु द्विवेदी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि नाबालिग से युवक ने पहले दोस्ती की, फिर धीरे-धीरे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. यह सिलसिला 2018 से लगातार चल रहा था, पिछले साल जब सुधांशु द्विवेदी ने अन्य युवती से शादी की तो इस लड़की ने अपने परिवार के लोगों को सुधांशु की हरकत के बारे में बताया. इसके बाद आंतरी पुलिस ने आरोपी सुधांशु द्विवेदी के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार है.

यहां पढ़ें...

आरोपी को तलाश रही पुलिस: आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके शासकीय कार्यालय संपर्क किया है. आरोपी सुधांशु द्विवेदी मूल रूप से कानपुर के घाटमपुर इलाके का रहने वाला बताया गया है. पूर्व में वो टेकनपुर में रहता था, लेकिन नौकरी लगने के बाद वह बाहर चला गया था. फिलहाल उसकी तैनाती एयर फोर्स में बताई गई है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. वहीं पीड़ित लड़की का मेडिकल कराकर उसके बयान लिए जा रहे हैं. पुलिस में लिखाई गई शिकायत में लड़की ने 26 जून 2018 से पिछले साल 30 सितंबर 2022 तक लगातार दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.