ETV Bharat / state

ग्वालियर में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, शव के पास डेढ़ साल का बेटा 2 दिन तक भूखा प्यासा बिलखता मिला

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 7:15 AM IST

Updated : Apr 26, 2023, 7:52 AM IST

ग्वालियर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक घर के अलग-अलग कमरों से पति पत्नी के शव बरामद हुए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि दंपत्ति का डेढ़ साल का बेटा अपनी मां के शव के साथ कमरे में बंद था. दो दिन तक बच्चा भूखा-प्यासा कमरे में ही रहा. मकान से बदबू आने पर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Husband wife Dead bodies found in gwalior
ग्वालियर में पति पत्नी ने की आत्महत्या

ग्वालियर में पति पत्नी ने की आत्महत्या

ग्वालियर। शहर के उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र के मद्दी का बाजार इलाके में रहने वाले एक दंपत्ति की लाश उन्हीं के घर के दो अलग-अलग कमरों में मिली है. पति पत्नी ने आत्महत्या क्यों की है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन मौके पर पहुंचे परिजनों ने पारिवारिक कलह और नूर आलम के नशे का आदी होने को इस घटना की प्रमुख वजह बताया है.

पति-पत्नी में रोजाना होता था झगड़ा: मृतक सोनू उर्फ नूर आलम पेशे से हेयर सैलून का काम करता था. उसका पत्नी शबाना से रोजाना झगड़ा हुआ करता था. दोनों की दस साल पहले शादी हुई थी. उनके तीन बच्चे भी हैं. हैरानी की बात यह है कि दंपत्ति का डेढ़ साल का बच्चा दो दिनों तक अपनी मां के शव के साथ कमरे में ही रहा. मंगलवार शाम को जब सोनू उर्फ नूर आलम के मकान से बदबू आती दिखी तो लोगों ने उसकी मां को सूचना दी.

डीकंपोज हो चुके थे शव: घर अंदर से बंद था, इसलिए पुलिस को भी मौके से पर बुलवाया गया. पुलिस की मौजूदगी में किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा गया तो नूर आलम का एक कमरे में शव पड़ा हुआ था, उसकी लाश अकड़ गई थी और लाश डीकंपोज होने के कारण उसमें से रिसाव हो रहा था. कुछ यही हालात दूसरे कमरे में शबाना की लाश के साथ भी था. पुलिस ने परिजनों और मोहल्ले वालों की मौजूदगी में शवों का पंचनामा बनवाया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मां के शव के साथ सिसकता रहा मासूम: खास बात यह है कि नूर आलम और शबाना का डेढ़ साल का बेटा घर में ही कमरे में बंद था. जबकि दो बच्चे उसकी मां के पास ईद मनाने के लिए गए हुए थे. नूर आलम की मां ने बताया कि नूर कुछ काम नहीं करता था और वह नशे का आदी था. इस कारण घर में कलह होती थी. नशे की हालत में वह पत्नी और बच्चों के संग बेरहमी से मारपीट भी करता था. फिलहाल पुलिस ने दोनों की मौत को आत्महत्या ही करार दिया है. इसके साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 26, 2023, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.