ETV Bharat / state

Gwalior Gangrape Case: विधवा महिला को बहाने से अपने घर ले गई पड़ोसन, बंधक बनाकर पति और देवर ने किया सामूहिक दुष्कर्म

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 2:17 PM IST

ग्वालियर के भंवर पुरा थाना क्षेत्र में विधवा महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पड़ोसी महिला ने बहाने से पीड़िता को अपने घर बुलाया, जहां बंधक बनाकर उसके पति व देवर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

Gang rape with by hostage in Gwalior
ग्वालियर में महिला से गैंगरेप

ग्वालियर में महिला से गैंगरेप

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिलाओं के साथ अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला भंवर पुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक 35 वर्षीय विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर दो पुरुष और एक महिला के खिलाफ बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.

घर में बंधकर बनाकर गैंगरेप: एडिशनल एसपी देहात निरंजन शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ''35 वर्षीय महिला जो की भंवरपुर गांव में निवास करती है. उसके पति का देहांत हो चुका है. महिला के पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की इस वारदात को अंजाम दिया गया. खास बात यह रही कि इसमें एक आरोपी की पत्नी ने भी अपने पति का सहयोग किया. बताया गया है कि आरोपी की पत्नी ही पीड़ित महिला को बातों में बहला फुसला कर अपने घर लाई थी. इसके बाद उसके पति और देवर ने मिलकर यह गलत काम किया.''

Also Read:

पुलिस ने किया केस दर्ज: आरोपियों के चंगुल से छूटकर पीड़ित महिला ने जैसे-तैसे पुलिस तक पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी. जिसके आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. वही इस मामले को लेकर देहात एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया है कि ''पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

Last Updated : Sep 22, 2023, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.