ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: दो सगे भाइयों की गुंडागर्दी से पूरा मोहल्ला परेशान, महिलाओं के साथ पहुंचे लोगों ने एसपी को बताई आपबीती

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 6:13 PM IST

ग्वालियर में दो सगे भाइयों की गुंडागर्दी से महिलाएं परेशान हैं. दोनों भाइयों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है. परेशान होकर दलित समाज के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया.

Gwalior Crime News
दो सगे भाइयों की गुंडागर्दी से परेशान, एसपी को बताई आपबीती

दो सगे भाइयों की गुंडागर्दी से परेशान, एसपी को बताई आपबीती

ग्वालियर। घर में अकेली महिलाओं को देखकर उन्हें आतंकित करने वाले दो सगे भाइयों को विश्वविद्यालय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सगे भाई गिर्राज दुबे और राकेश दुबे आपराधिक किस्म के हैं. गिर्राज पर करीब ढाई दर्जन मामले दर्ज हैं. दो दिन पहले रात के समय एक बदमाश ने एक महिला के साथ घर में घुसकर शराब के नशे में छेड़छाड़ की कोशिश की. शोर मचाने पर वह भाग खड़ा हुआ. पीडि़त दलित समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से इन भाइयों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की. क्योंकि विश्वविद्यालय थाने ने इन महिलाओं की फरियाद को नहीं सुना था.

कई धाराओं में केस दर्ज : इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इन दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, धमकाने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इन भाइयों ने महल गांव गली नंबर तीन में आतंक मचाकर रखा था. स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि गली के ये बदमाश महिलाओं के समाने शराब पीते हैं. गंदे इशारे और छेड़छाड़ करते हैं. दो दिन पहले जब एक महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ की. इसके बाद मौके पर दलित समाज के लोग एकत्रित हुए. पीडि़त लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधिकारी को आरोपियों का वीडियो भी दिखाया. इसके बाद एसपी ने तत्काल एफआईआर कराकर दोनों भाइयों को पकड़ने का आदेश दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

एक भाई पर 30 केस दर्ज : लोगों ने शिकायत में बताया कि गिर्राज दुबे अपने भाई राकेश दुबे के साथ आतंक मचाता है. गिर्राज के खिलाफ 30 से अधिक अपराध दर्ज हैं. अब उनकी हरकतें और बढ़ गई हैं. उसने क्षेत्र की एक महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ की. उसके चिल्लाने पर क्षेत्र के जब लोग इकट्ठे हुए तो वह भाग निकला. इसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ छेड़छाड़, गालीगलौज और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश की तो वहां दोनों घर के आसपास घूमते हुए मिल गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.