ETV Bharat / state

FIR on Subrata Roy: सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत रॉय पर एक और FIR, ग्वालियर में धोखाधड़ी का केस दर्ज

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 5:15 PM IST

सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय पर ग्वालियर में एक और FIR दर्ज की गई है. सुब्रत रॉय के अलावा कई अधिकारियों पर भी मामला दर्ज किया गया है.

FIR on Subrata Roy
सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय पर मामला दर्ज

सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय पर मामला दर्ज

ग्वालियर। सहारा इंडिया ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा पर पुलिस ने एक और एफआइआर दर्ज की है. सुब्रत रॉय सहारा के अलावा सहारा क्रेडिट सोसायटी के अध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव, सहारा इंडिया ग्रुप के डायरेक्टर सुधीर कुमार श्रीवास्तव, करुणेश अवस्थी, टेरिटरी प्रबंधक वीके श्रीवास्तव, एरिया मैनेजर देवेंद्र सक्सेना पर क्राइम ब्रांच थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इन पर आरोप है कि सहारा इंडिया ग्रुप की अलग-अलग स्कीम में मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये कंपनी में निवेश कराए, इसके बाद रुपये हड़प लिए.

मैच्योरिटी के बाद भी नहीं मिली राशि: एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि हरिशंकरपुरम में रहने वाली महिला संगीता अग्रवाल और 3 अन्य लोगों ने विगत दिनों पुलिस की जन सुनवाई में पहुंचकर शिकायत की थी कि सहारा कंपनी में उसने अलग अलग से संस्थाओं में 13.39 लाख रुपये की धनराशि जमा की थी लेकिन इसके बाद संस्था उनकी धनराशि को वापस नहीं लौटा रही जबकि उनकी परिपक्वता की अवधि पूरी हो चुकी है. जिसके चलते उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई उनके ही हाथ नहीं आ रही है. महिला ने कंपनी से जुड़े और जिम्मेदार लोगों के नाम भी लिखकर दिए.

सहारा इंडिया से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

इन पर दर्ज हुआ मामला: दंडौतिया ने बताया कि इसके बाद ग्वालियर में सहारा इंडिया ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय और सहारा कंपनी पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है. एफआईआर में सुब्रत रॉय सहारा के अलावा सहारा क्रेडिट सोसायटी के अध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव, सहारा इंडिया ग्रुप के डायरेक्टर सुधीर कुमार श्रीवास्तव, करुणेश अवस्थी, टेरिटरी प्रबंधक वीके श्रीवास्तव, एरिया मैनेजर देवेंद्र सक्सेना पर क्राइम ब्रांच थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इन पर आरोप है कि सहारा इंडिया ग्रुप की अलग-अलग स्कीम में मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये कंपनी में निवेश कराए, इसके बाद रुपये हड़प लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.