ETV Bharat / state

रिटायर्ड सब इंजीनियर से लाखों की धोखाधड़ी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 12:13 PM IST

ग्वालियर में सिंचाई विभाग से रिटायर्ड सब इंजीनियर के साथ लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Fraud with retired sub engineer
रिटायर्ड सब इंजीनियर से धोखाधड़ी

ग्वालियर। शहर में एक दलाल ने सिंचाई विभाग के रिटायर्ड सब इंजीनियर से अलग-अलग फर्म के नाम से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है. इस मामले में सब इंजीनियर ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है.

रिटायर्ड सब इंजीनियर से धोखाधड़ी

रिटायर्ड सब इंजीनियर से धोखाधड़ी
सिंचाई विभाग के रिटायर्ड सब इंजीनियर ओम प्रकाश गुप्ता की कान्हा सेल्स के नाम से एक शॉप है और उनके पास ब्याज पर पैसा चलाने का लाइसेंस भी है. साथ ही वह व्यापारियों को 1 रुपये प्रतिशत ब्याज दर पर रुपए हुंडी पर चलाते हैं. दो साल पहले उनके पास नवीन कामरा आया. नवीन उनका पूर्व परिचित है. वह भी हुंडी की दलाली का काम करता है. उसने ओमप्रकाश गुप्ता से कहा कि वह उनका पैसा हुंडी पर चलवाएगा. परिचित होने के चलते वह नवीन कामरा की बातों में आ गए और कई व्यापारियों के नाम से 15 लाख रुपए की फर्जी हुंडिया लिखवाकर धोखाधड़ी कर ली.

ओम प्रकाश गुप्ता ने दर्ज कराई शिकायत

धोखाधड़ी का पता तब चला जब व्यापारी ओम प्रकाश गुप्ता हुंडिया का समय पूरा होने पर व्यापारियों के पास हुंडिया लेकर पहुंचे तो पता चला कि दलाल नवीन कामरा ने जिन व्यापारियों के नाम से ओम प्रकाश गुप्ता से हुंडिया लिखवाई थी. वह हुंडिया का पैसा व्यापारी तक पहुंचा ही नहीं. जिन व्यापारियों के नाम से हुंडिया तैयार की गई थी उन पर सील और हस्ताक्षर फर्जी निकले. जब ओम प्रकाश गुप्ता ने दलाल नवीन कामरा से संपर्क करने की कोशिश की तो उसके परिवार ने उनसे अभद्रता की गई. यही नहीं उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई. जिसके बाद व्यापारी ओम प्रकाश गुप्ता ने कोतवाली थाना पहुंचकर दलाल नवीन कामरा द्वारा फर्जी दस्तावेजों को पुलिस के सामने पेश किया. पुलिस ने दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर धोखाधड़ी करने वाले दलाल नवीन कामरा के खिलाफ फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.