ETV Bharat / state

Holi festival 2023: होली पर्व पर आमजनों के बीच जमकर नांचे ऊर्जा मंत्री, रंग बरसे भीगे चुनरवाली गाने पर किया डांस

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 7:26 PM IST

ग्वालियर में अपने निवास स्थान पर उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने होली का त्योहार मनाया. दोनों मंत्रियों ने गुलाल लगाकर प्रदेवासियों को होली की शुभकामनाएं दी.

Holi Festival 2023
होली पर्व पर आमजनों के बीच जमकर नांचे ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर

होली पर्व पर आमजनों के बीच जमकर नांचे ऊर्जा मंत्री

ग्वालियर: होली के त्योहार पर आम लोगों के साथ-साथ मंत्री भी गुलाल में डूबे हैं. आमजन और उनके समर्थक उनको गुलाल लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर होली के त्योहार पर आमजन और अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौज मस्ती कर रहे हैं. ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का ढोल ताशा के बीच जमकर नाचने का वीडियो भी सामने आया है. ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर गाने की धुन पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. रंग बरसे भीगे चुनरवाली और यह देश है वीर जवानों का गानों की धुन पर ठुमके लगा रहे हैं

ऊर्जा मंत्री ने दी लोगों को होली की शुभकामनाएं: ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर होली के त्योहार पर सुबह से ही अपने निजी निवास पर आम लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ होली मना रहे हैं. सैकड़ों संख्या में आमजन और कार्यकर्ता उनके निजी निवास पर पहुंच रहे है और उन्हें गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं. उनके बंगले पर जब बैंड बाजे के साथ जमकर नाच गाने भी हुए. इस बीच ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर अपने आप को नहीं रोक पाए और उनके बीच में जाकर उन्होंने जमकर डांस किया.

नाच गाने से नहीं रोक पाए प्रदुमन सिंह तोमर: उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर अपने समर्थक और आम लोगों के बीच जमकर थिरकते रहे. ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का कहना है कि "आज हर्षोल्लास का दिन है और आज के दिन भेदभाव मिटाकर सबको गले लगाना चाहिए. हमें सबको साथ लेकर होली का त्योहार मनाना चाहिए. यह एक ऐसा त्योहार है जो पूरी दुनिया में सबसे अलग है. सात रंगों का यह त्योहार आदमी के भेदभाव और मन के भेदभाव को भी भूला देता है.

Also Read: रंग पंचमी से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़े


केंदीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मनाई होली: इसके साथ ही ग्वालियर में अपने सरकारी बंगले पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर होली का त्योहार मनाएं. होली के त्योहार पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने समर्थकों से मुलाकात की और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर में है. वह हर बार ग्वालियर में ही अपनी होली मनाते हैं. इसी बीच वह आज अपने सरकारी बंगले पर सुबह 9:00 बजे से ही अपने समर्थक कार्यकर्ताओं से और परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.