ETV Bharat / state

'मैसेंजर' ने कोर्ट को लगाई लाखों रुपए की चपत, न्यायाधीश ने केस दर्ज करने के दिए आदेश

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 10:07 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 10:38 PM IST

ग्वालियर के कुटुंब न्यायालय के कर्मचारी ने कोर्ट से ही करीब 3.5 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने कर्मचारी को बैंक में जमा करवाने के लिए रुपए दिए थे. लेकिन वाहक ने इस राशि को जमा नहीं किया, बल्कि खुद उपयोग कर लिया.

Lakhs of fraud with court
कोर्ट के साथ लाखों की धोखाधड़ी

ग्वालियर। कुटुंब न्यायालय के आदेश वाहक ने कोर्ट को 3.5 लाख रुपए की चपत लगा दी. कोर्ट को जब इस बारे में जानकारी लगी तो कोर्ट ने केस दर्ज करवाने के आदेश दिए. कोर्ट ने वाहक को 2 महीने में करीब 3.5 लाख रुपए बैंक में जमा करवाने के लिए दिए. लेकिन वाहक ने इस राशि को जमा नहीं किया, बल्कि खुद उपयोग कर लिया. यह रकम उसे कई टुकड़ों में बैंक में जमा करने के लिए दी जाती रही थी. जब न्यायालय का अकाउंट चेक किया गया तो यह रकम गायब मिली.

न्ययाधीश ने केस दर्ज करने के लिए आदेश

कोर्ट को वाहक द्वारा धोखाधड़ी करने की बात पता चली तो, कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश के निर्देश पर हरि सिंह सोनी निवासी पार्क होटल ने आरोपी रामकुमार पुरबिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल वाहक रामकुमार की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. विश्व विद्यालय थाने में उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. पता चला है कि कुटुंब न्यायालय में मैसेंजर के रूप में रामकुमार पुरबिया पदस्थ था. वह कोर्ट फीस सहित अन्य मदों में आने वाली राशि को बैंक में जमा करता था.

बहू ने ससुराल में डाला डाका: 1 करोड़ से ज्यादा की चोरी में बहू निकली आरोपी, भाई के साथ मिलकर बनाया था प्लान

राजकुमार के पुराने रिकॉर्ड खंगालेंगे

पुलिस का कहना है कि 22 सितंबर 2021 के बाद 20 नवंबर तक उसे करीब 3 लाख 41 हजार की रकम बैंक में जमा करने के लिए दी गई थी. लेकिन वाहक ने यह रकम जमा नहीं की. मामले का खुलासा होने के बाद इसकी शिकायत विश्वविद्यालय थाने में की गई. प्रथम दृष्टया फिलहाल यही गबन सामने आया है, अब रामकुमार के पिछले रिकॉर्ड भी दिखाए जा रहे हैं.

बच्चों को नहीं लगेगा इंजेक्शन से डर! देश का पहला किड्स फ्रेंडली कोविड वैक्सीनेशन सेंटर है तैयार

Last Updated :Nov 3, 2021, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.