ETV Bharat / state

BJP अंबेडकर जयंती के बहाने दलित वोटों को साधने की तैयारी, परिवहन विभाग से मांगी 2500 बसें, चिट्ठी वायरल

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 2:58 PM IST

चंबल-अंचल में 16 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती जोरो-शोरों से मनाई जाएगी. आयोजित कार्यक्रम में दलित समागम की तैयारियों में पूरा प्रशासन और बीजेपी जुटी है. वैसे इस आयोजन को सरकारी आयोजन बताया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे की असल वजह विधानसभा चुनाव है.

mp transport commissioner
एमपी परिवहन आयुक्त

ग्वालियर। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर सरकार दलित वोटों को साधने के लिए एक बड़ा आयोजन कर रही है. इसमें 1 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य है. परिवहन विभाग से ढाई हजार बसों की मांग की गई है. परिवहन आयुक्त ने अनुसूचित जाति विभाग को चिट्ठी लिखकर 6 करोड़ रुपये मांगे हैं. ये चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस चुनावों के लिए सरकारी पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है.

अंचल में दलित महाकुंभ: इस आयोजन की असल वजह विधानसभा चुनाव है. आगामी चुनाव चंबल-अंचल में बीजेपी को सबसे बड़ी चिंता दलित वोटों को लेकर है, क्योंकि साल 2018 में शिवराज सरकार को दलित वोट न मिलने से अंचल की सभी आरक्षित सीटें बीजेपी हार गई थी, सिर्फ गुना जिले की एक सीट में जीत मिली थी. उपचुनाव में डबरा और करैरा सीट में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. यही वजह है कि बीजेपी नाराजगी को दूर करने के लिए यह दलित महाकुंभ आयोजित करने जा रही है.

MP transport commissioner letter viral
परिवहन आयुक्त की चिट्ठी वायरल
परिवहन विभाग का पत्र वायरल: इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठी होगी. इसको लेकर परिवहन आयुक्त एस के झा द्वारा 6 अप्रैल को लिखे इस पत्र में लिखा है कि, 'बाबा अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में ग्वालियर में आयोजित होने जा रहे आयोजन में ग्वालियर चम्बल-अंचल के 8 जिलों से 1 लाख अनुयाइयों को लाने का तय हुआ है. इसके लिए नियमानुसार 2500 बसें अधिग्रहित करना है. अधिग्रहण के नियमों के आधार पर 6 करोड़ 18 लाख रुपये का व्यय होगा. नियम के अनुसार इस राशि का 80 फीसदी यानी 4 करोड़ 94 लाख 40 हजार रुपये अग्रिम आवंटित करें'.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

कांग्रेस के निशाने पर सरकार: यह पत्र वायरल होने के बाद कांग्रेस आरोप लगा रही है कि बीजेपी वोट के नाम पर पैसे की बर्बादी कर रही है. अब सरकारी खजाने से सरकारी मंच पर दलितों को पटाने की सोचा जा रहा है. इसमें BJP नेता सफल नहीं होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.