Mohan Yadav: उच्च शिक्षा मंत्री लापता! डिंडौरी में लगे गुमशुदगी के पोस्टर
Updated on: Jan 25, 2023, 11:06 PM IST

Mohan Yadav: उच्च शिक्षा मंत्री लापता! डिंडौरी में लगे गुमशुदगी के पोस्टर
Updated on: Jan 25, 2023, 11:06 PM IST
डिंडौरी में जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव की गुमशुदगी का पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया है. मंत्री मोहन यादव के लापता का यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है.
डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में भाजपा मंत्री के लापता का एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां पंप्लेट जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव की गुमशुदगी का है जिसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया है. इतना ही नहीं मंत्री को खोजने वालों के लिए 101 रुपए इनाम देने की घोषणा की गई हैं. पोस्टर जारी किए जाने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. उज्जैन दक्षिण से भाजपा विधायक डॉ. मोहन यादव एमपी सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री हैं जिन्हे डिंडौरी जिले के प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
भाजपा मंत्री के लापता का पोस्टर: जिला कांग्रेस कमेटी ने डिंडौरी नगर में जगह-जगह दीवारों पर प्रभारी मंत्री के लापता होने के पंप्लेट लगाए हैं. इस पंप्लेट में लिखा है 'कहां सरकार, जिले में मचा है भ्रष्टाचार, जनता कर रही हाहाकार. प्रभारी मंत्री मोहन यादव लापता है, ढूंढने वालों के 101 रुपए का इनाम दिया जाएगा. वर्तमान समय में डिंडौरी जिले की दोनों विधानसभा, जिला पंचायत अध्यक्ष, एक नगर परिषद और पांच जनपद अध्यक्ष कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संयुक्त खाते में हैं. डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक ओमकार मरकाम लगातार 2008 तीन पंचवर्षीय से विधायक हैं. शहपुरा विधानसभा से भी कांग्रेस के भूपेंद्र मरावी विधायक हैं.
Sehore News भाजपा सांसद हुए लापता, थाने में गुमशुदगी की शिकायत लेकर पहुंचे कांग्रेसी
पहले भी लग चुके हैं कई नेताओं के पोस्टर: इससे पहले इछावर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विदिशा-रायसेन सांसद रमाकांत भार्गव के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने इछावर थाने पहुंच गए थे. थाना प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को सांसद के गायब नहीं की बात कहकर लोगों की फोन पर बात करा देने की बात कही थी. अब प्रभारी मंत्री मोहन यादव की गुमशुदगी का पोस्टर वायरल हो रहा है. विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा सरकार और नेताओं पर कांग्रेस लगातार इस तरह के पोस्टर वार कर रही.
