ETV Bharat / state

भारी बारिश से पानी-पानी बदनावर, 100 से अधिक दुकानें जलमग्न

author img

By

Published : Sep 15, 2019, 7:34 PM IST

धार में हो लगातार रही तेज बारिश के बाद हालात बद से बदतर होने लगे हैं, जिले के बस स्टैंड पर दुकानों में पानी भरने की वजह से काफी नुकसान हुआ है.

बारिश का पानी दुकानों में भरने से काफी नुकसान

धार। बदनावर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते चारों ओर पानी ही पानी हो गया है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि बदनावर बस स्टैंड पर 100 से अधिक दुकानों में पानी भर गया है. जिसकी वजह से दुकानों में रखे सामान खराब हो रहे हैं. जिले में लगातार हो रही बारिश से बलवंती नदी में बाढ़ जैले हालात बन गए हैं और पानी पुल के ऊपर से धारा प्रवाह बह रहा है.

बारिश का पानी दुकानों में भरने से काफी नुकसान

बैजनाथ महादेव मंदिर तक के इलाके में घरों में भी पानी भर गया है, बहाव इतना तेज था कि इलेक्ट्रिक सामान एवं पान की दुकानों के शटर तक पानी के दबाव में टूट गये, नदी के आसपास की दुकानों में चार फीट तक पानी भर जाने से दुकानदारों को खासा नुकसान हुआ है, जबकि जलभराव की वजह से लोग रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

लोगों ने बताया कि 2006 में भी बारिश ने ऐसे ही कहर ढाया था, तब भी दुकानों एवं घरों में पानी भर जाने से काफी नुकसान हुआ था.

Intro:बदनावर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण चारों ओर पानी पानी हो गया है। Body:बदनावर बस स्टैंड पर 100 से अधिक दुकानों में पानी घुसा, सामग्री बही

बदनावर (धार) 3 घण्टे से लगतार हो रही तेज बारिश ने पूरे क्षेत्र में पानी ही पानी कर दिया। भारी बारिश से बलवंती नदी में बाढ़ आ गई। पानी पुलिया की रेलिंग के ऊपर से बह निकला। समीप का आनंदेश्वर महादेव मंदिर आधा जलमग्न हो गया। नदी का पानी बस स्टैंड इलाके में 100 से अधिक दुकानों में तीन फीट तक पानी भर गया। लाखों रुपए का सामान बर्बाद हो गया। बैजनाथ महादेव मंदिर तक के इलाके में घरों में भी पानी घुस गया। बहाव इतना तेज था कि इलेक्ट्रिक सामान एवं पान की दुकानों के शटर तोड़ता गुजर गया। शोकेस, दुकानों के सामने रखे तखत, ठेलागाड़ी और गुमटी भी बह गए। फ्रिज एवं सामान भी गिर गए। नदी के आसपास की दुकानों में तो चार फीट तक पानी भर जाने से खासा नुकसान हुआ है। किराना, पान दुकानें, होटल, कपड़ा, बिजली सामान, भोजनालय, सैलून, मेडिकल स्टोर्स आदि दुकानों में भारी नुकसान हुआ। चर्मकारों के औजार की पेटियां भी बह गई। कीचड़ पसर गया। माथुर काॅलोनी, राठौड़ काॅलोनी सहित निचली बस्तियां जलमग्न हो गई। खेड़ा पहुंच मार्ग मालीपुरा के पास वाली बड़ी पुलिया के ऊपर से भी पानी गुजर जाने से संपर्क टूटा रहा। लोगों के मुताबिक 2006 में भी बारिश ने ऐसा ही कहर ढाया था। तब भी दुकानों एवं घरों में पानी भर जाने से काफी नुकसान हुआ था।

भारी बारिश के कारण बदनावर के पास स्थित सबसे बड़ा मनसागरा तालाब खतरे से ऊपर बह रहा है। एसडीएम समेंत प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा प्रबंध में जुटे हुए है।

बाइट-
व्यापारी।Conclusion:फिलहाल अभी भी बारिश का दौर जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.