ETV Bharat / state

नर्मदा में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत, धार में मजदूरों से भरा पिकअप पलटा

author img

By

Published : Oct 4, 2020, 10:21 PM IST

धार के सरदारपुरा में टायर फटने से पिकअप वाहन पलट गया. जिसमें करीब 12 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. वहीं खंडवा में एक युवक की नर्मदा में नहाने के दौरान मौत हो गई.

Accident in Khandwa and Dhar
खंडवा और धार में हादसा

धार/खंडवा। सरदारपुर में टायर फटने से मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अचानक पलट गई. हादसे में 12 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. रिगोनोद से टाण्डा की ओर जा रही मजदूरों से भरी पिकअप वाहन टायर फटने से पलट गई. बताया जा रहा है कि मजदूर सोयाबिन की कटाई करने के बाद अपने घर जा रहे थे. तभी भिलखेड़ी के पास मोड़ के दौरान टायर फटने से पिकअप पलट गई. जिसके बाद घायलों को पुलिस वाहन से सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया. जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है, तो वहीं एक व्यक्ति को गंभीर हालात में धार के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

पिकअप पलटने से 12 ज्यादा मजदूर घायल

खंडवा के तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में अभय घाट पर रविवार को एक युवक डूबने लगा. युवक को डूबता देख मृतक के साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया.

इंदौर के रहने वाले अतुल अपने 3 अन्य साथियों के साथ दोपहियां वाहनों से ओंकारेश्वर घुमने आया था. यहां अभय घाट पर अतुल अपने साथियों के साथ नहाने गया. इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को भी नहीं थी. नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया. जब तक उसके साथी कुछ समझ पाते कि वह पानी में डूब चुका था. साथी को डूबते देख साथी शोर मचाने लगे. देखते ही देखते घाट पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए. स्थानीय युवक भी नर्मदा में कूद गए और अतुल की तलाश करने लगे. करीब एक घंटे बाद युवकों ने शव को बाहर निकाला, युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.