ETV Bharat / state

होटल में पंखे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 9:28 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 11:33 PM IST

धार जिले के मनावर से आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

case of suicide in dhar
पंखे से लटका मिला युवक का शव

धार। जिले के मनावर में मां रेवा सुगर फैक्ट्री के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक सुगर फैक्ट्री में कैशियर के पद पर पदस्थ था. युवक के पास से 8 पेज का सुसाइड नोट मिला है.

पंखे से लटका मिला युवक का शव

घटना सेंचुरी रेसीडेंसी होटल की है. जहां सुगर फैक्ट्री के कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली. होटल के कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर होटल मालिक ने मनावर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि मृतक हरसूद का रहने वाला था. जो पिछले 4 सालों से सुगर फैक्ट्री में कैशियर के पद पर था. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.

Intro:मनावर माँ रेवा सुगर फेक्ट्री के कर्मचारी सोमेश बंसल ने पंखे से रस्सी का फंदा बनाकर की जीवन लीला समाप्त युवक ने सेंचुरी रेसीडेंसी होटल में करी जीवन लीला समाप्त युवक सुगर फेक्ट्री में कैशियर के पद पर था पदस्थ युवक के पास से 8 पेज का मिला सुसाइड नोटBody:धार/मनावर सेंचुरी रेसीडेंसी होटल में सोमेश बंसल नामक युवक ने पंखे से रस्सी का फंदा बनाकर की आत्महत्या सुबह जब होटल मालिक के द्वारा दरवाजा खटखटाया नही खोलने पर होटल मालिक ने मनावर पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुचकर दरवाजा तोड़कर देखा युवक फंदे पर लटक रहा था जिसकी जांच के लिए मनावर पुलिस ने फिंगर एक्सपर्ड को बुलाया पुलिस ने होटल में चेक आउट रजिस्टर मेंटेन चेक किया चेक करने पर पता चला युवक कुक्षी थाने के ग्राम नर्मदा नगर में माँ रेवा सुगर फेक्ट्री में कैशियर के पद पर पदस्त है और मूल निवासी हरसूद का रहने वाला है जो पिछले 4 वर्षों से सुगर फेक्ट्री में कैशियर के पद पर था मृतक के पास से पुलिस को 8 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है पुलिस सुसाइड नोट को छुपाने में लगी जब मीडिया के पूछने पर जांच के बाद खुलासा करने की बात कर रही है

बाइट-01-यदुवंसी एसआई मनावर
बाइट-02-पिंकी मेहदले फिंगर एक्सपर्ड धारConclusion:धार/मनावर माँ रेवा सुगर फेक्ट्री में कैशियर के पद पर पदस्त कर्मचारी सोमेश बंसल ने मनावर की सेंचुरी रेसीडेंसी होटल के कमरा नम्बर 103 में पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या मनावर पुलिस व फिंगर एक्सपर्ड मौके पर पहुची पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी मनावर थाने की घटना

Last Updated :Jan 11, 2020, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.