ETV Bharat / state

देवास के जंगलों में गर्मी से हुई कई बंदरों की मौत, वन-विभाग में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Jun 7, 2019, 10:12 PM IST

देवास जिले के पुंजापुरा के जंगलों में एक साथ कई बंदरों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. इन बंदरों की मौत का कारण हाइपो थर्मिया का अटेक बताया जा रहा है. जिसकी पुष्टि पशु विभाग के डॉक्टर करण शर्मा ने की है.

देवास के जंगलों में बंदरों की मौत

देवास। जिले के पुंजापुरा जोशी बाबा के जंगलों में एक साथ कई बंदरों की मौत से वन-विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन बंदरों की मौत भीषण गर्मी की वजह से हुई है. जबकि इसी बात की तस्दीक पशु विभाग के डयूटी डॉक्टर करण मिश्रा ने भी की है. उन्होंने बताया कि बंदरों के पोस्टमार्टम से पता चला है कि इन हाइपो थर्मिया के अटैक की वजह से हुई है. जिसका खतरा भीषण गर्मियों में बना रहता है.

देवास के जंगलों में गर्मी से हुई कई बंदरों की मौत

डॉक्टर करण मिश्रा ने बताया कि तापमान अधिक होने की वजह से जंगली जानवरों में पानी की कमी होने लगती है. जबकि गर्मी के मौसम में पानी आसानी से इन जानवरों को नहीं मिलता. ऐसे में ये जानवर कमजोरी का शिकार हो जाते हैं, जिसके कारण उनकी मौत भी हो जाती है. मृत बंदरों का वन विभाग द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

फॉरेस्ट ऑफिसर ने बताया कि जंगलों में इन दिनों पानी की गंभीर समस्या चल रही है. जबकि तापमान भी दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. शायद इसी वजह से बंदरों में हाइपो थर्मिया का अटैक आया होगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच भी की जा रही है. फॉरेस्ट ऑफिसर ने बताया कि जंगली जानवरों को पानी की समस्या न हो इसके लिए वन विभाग पूरी कोशिश करता है. लेकिन इतने बड़े जंगल में बंदरों की तादात भी बहुत है और पानी की कमी पहले से ही ज्यादा है. उन्होंने कहा कि आस-पास के गांव वालों से भी बात की गई है वे यहां जितना भी हो सके पानी का इंतजाम करें.

Intro: देवास-जिले के पुंजापुरा के जोशी बाबा के जंगलों में एक साथ सेकड़ो बन्दरो की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।देवास ETV भारत की टीम ने जिला मुख्यालय से करीब 100 Km दूर जोशी बाबा के जंगलों में जाकर ग्राउंड ज़ीरो से रिपोर्टिंग करते हुए एक साथ सेकड़ो बन्दरो की मौत के कारण पता लगाया।


Body:देवास-जिले के पुंजापुरा के जोशी बाबा के जंगलों में एक साथ सेकड़ो बन्दरो की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।दरअसल जिला मुख्यालय से करीब 100 KM दूर पुंजापुरा के जोशी बाबा के जंगलों में एक साथ सेकड़ो बन्दरो की मौत हो गई थी,मर्त बन्दरो के शव जंगल में कई जगह पर कंकाल जैसी अवस्था मे देखने को मिले थे जिसकी सूचना पशु चरवाह ने वन विभाग को दी थी ,वही सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम जोशी बाबा के जंगल की बिट नंबर 560 में पहूँचे और सैकड़ों बन्दरो के जगह जगह शवों देखा तो तत्काल सभी शवो को थोड़ी थोड़ी दूरी पर एकत्रित किया और पशु विभाग के डयूटी डॉक्टर करण मिश्रा ने उनमे से 2 बन्दरो के शवों का पोस्टमार्टम किया और पथम रूप से हिट स्ट्रोक के साथ साथ कमजोरी के चलते हाइपो थर्मिया का अटेक के कारण बन्दरो की मौत होना बताया व और कहा कि गर्मी का टेम्प्रेचर अधिक होने से जंगली जानवर पानी तक नही पहोच पाते है और कमजोरी का शिकार हो जाते है जिसके कारण उनकी मौत हो जाती है,इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मर्त बन्दरो का सामुहिक रूप से अंतिम संस्कार कर दिया।
ETV भारत की टीम ने जिला मुख्यालय से करीब 100 Km दूर जोशी बाबा के जंगलों में जाकर ग्राउंड ज़ीरो से रिपोर्टिंग करते हुए एक साथ सेकड़ो बन्दरो की मौत के कारण पता लगाया और अपनी पड़ताल में बन्दरो की एक साथ मौत होने का कारण हिट स्ट्रोक पाया,वही इन जंगलो में 42 डिग्री से भी अधिक गर्मी का पारा होना भी एक बड़ी वजह है जंगल मे बन्दरो की मौत की।वही पूरे मामले को लेकर जिला के DFO (डिस्ट्रिक फारेस्ट ऑफिसर) से बात की तो DFO ने ETV भारत की टीम को बताता की जोशी बाबा के जंगलों में चोरो और 600 से 700 फिट पर ही जानवरो के पीने के पानी का सोत्र है लेकिन मर्त बन्दरो को हिट स्ट्रोक के साथ साथ कमजोरी के चलते हाइपो थर्मिया का अटेक के कारण बन्दरो की मौत हुई है और साथ हम पूरे मामले ली जांच कर रहे है हमारी जांच जारी है।अब आगे देखना यह होगा कि आखिर कब तक गर्मी और प्यास की मार यह जंगली जानवर झेलेंगे और अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे।


Conclusion:देवास-जिले के पुंजापुरा के जोशी बाबा के जंगलों में एक साथ सेकड़ो बन्दरो की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.