ETV Bharat / state

पूर्व PM राजीव गांधी की मनाई गई जयंती, पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 4:23 PM IST

दतिया जिले में स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यालय में पौधों का रोपण किया गया, जिसमें युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामू गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

plantation program organized on Rajiv Gandhi birth anniversary
राजीव गांधी की मनाई गई जयंती

दतिया। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष नाहर सिंह यादव, कार्यकर्ता आनंद शर्मा, कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह पठारी, कार्यकर्ता नवल यादव, कार्यकर्ता भानु ठाकुर, कार्यकर्ता अजय यादव, कार्यकर्ता शिवम यादव, कार्यकर्ता पुष्पेंद्र पाराशर, कार्यकर्ता डालचंद्र पांचाल सहित अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामू गुर्जर ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने युवा शक्ति को पहचानकर गति देने का कार्य किया था. सर्व प्रथम उन्होंने युवा को सूचना तकनीकी और क्रांति से जोड़कर रोजगार के अवसरों का मार्ग प्रशस्त किया था. इसके अलावा उन्होंने तकनीकी शिक्षा पर जोर देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. देश के युवाओं को 18 वर्ष की आयु में वोट का अधिकार प्रदान कर राजनीति में भागेदारी का मौका दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.