ETV Bharat / state

पुलिस ने फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार, सालों से थी तलाश

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 11:58 AM IST

दतिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो फरारी वारंटियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर चोरी सहित अन्य मामले दर्ज हैं. जिसके चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

Datia police taking action on absconding warranties
दतिया पुलिस फरारी वारंटियों पर कर रही कार्रवाई

दतिया। कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस ने लंबे समय से चल रहे फरार दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों में एक पर तीन हजार तो वहीं दूसरे पर पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया था. आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.

फरार वारंटी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के दिशा निर्देश पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि चोरी के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरा आरोपी भी चोरी के आरोप में 14 साल से फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था. बता दें कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अजय भटियारा मोहल्ला में है, जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Datia police taking action on absconding warranties
दतिया पुलिस फरार वारंटियों पर कर रही कार्रवाई

वहीं दूसरी कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने तीन साल से फरार तीन हजार के इनामी आरोपी मनोज को गिरफ्तार किया है. दरअसल क्षेत्र में कई ऐसे बदमाश हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.