ETV Bharat / state

Jaibhan Pawaiya Statement: पहले बिहार-यूपी में नृत्यांगनाओं और बार बालाओं को भीड़ जुटाने बुलाया जाता था, अब देश में कथाओं का दौर चल रहा

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 7:59 AM IST

jaibhan pawaiya targets congress
जयभान पवैया का बड़ा बयान

दतिया पहुंचे भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया ने हिंदू राष्ट्र को लेकर कहा कि ''पहले बिहार और उत्तरप्रदेश में नृत्यांगनाओं और बार बालाओं को भीड़ जुटाने बुलाया जाता था. अब एक दशक से कथाओं का दौर चला है.''

जयभान सिंह पवैया का बयान

दतिया। प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की दतिया में श्री पार्थेश्वर शिव महापुराण की कथा के समापन अवसर पर प्रखर हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया दतिया पहुंचे (Pandit Pradeep Mishra katha in Datia). पवैया ने शिवपुराण की आरती उतारकर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लिया. पवैया ने प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचकर मां बगुलामुखी के दर्शन किए. उन्होंने पीतांबरा पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी जी महाराज के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया. तत्पश्चात महाभारत कालीन भगवान बनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया. उन्होंने सफल आयोजन के लिए नरोत्तम मिश्रा का धन्यवाद दिया.

Pandit Pradeep Mishra katha in Datia
दतिया में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा

देश की राजनैतिक संस्कृति में बड़ा बदलाव: पत्रकारों से रूबरू होते हुए जयभान सिंह पवैया ने कहा कि ''देश में पिछले 9 से 10 वर्षों में देश की राजनैतिक संस्कृति में बड़ा बदलाव हुआ है. पहले एक बड़ी अपसंस्कृति थी, जिसको हम कांग्रेस की अपसंस्कृति कह सकते हैं. जहां बिहार और उत्तरप्रदेश के इलाकों में नृत्यांगनाओं और बालाओं के नृत्य होते थे. लेकिन आज राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव हुआ है. इससे आम आवाम चाहती है कि देश में कथाएं होना चाहिए.''

Also Read:

कथा से समाज का होता है कल्याण: जयभान सिंह पवैया ने कहा कि जब कोई राजनेता इस प्रकार के आयोजन करता है तो छोटे-मोटे कार्यक्रम नहीं हो सकते हैं. उसमें कार्यकर्ताओं को बड़ी शक्ति होती है. दतिया में जो आयोजन हुआ है उसमें मैं मानता हूं कि प्रभु ने नरोत्तम मिश्रा का उसको निमित्त मात्र बनाया है और प्रदीप मिश्रा ने इस अंचल के लोगों पर कृपा की. इतनी बड़ी बात है की 10 लाख की जनता होने के बाद भी कोई अराजकता नहीं. कोई चोरी चपाटी नहीं हुई है. इस प्रकार के आयोजन से समाज का कल्याण होता है. इतने बड़े आयोजनों का सफल होना ईश्वर की कृपा है.''

Last Updated :Aug 15, 2023, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.