ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन पर समाजसेवी ने बंदरों को खिलाए फल, गरीबों को बांटी मिठाई

author img

By

Published : Aug 8, 2020, 8:14 AM IST

दमोह के जबेरा में राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर समाजसेवी लकी सलूजा ने बंदरों को केले खिलाकर खुशी मनाई. वहीं गरीब बच्चों को मिठाई भी बांटी.

Social worker fed fruits to monkeys
समाजसेवी ने बंदरों को खिलाए फल

दमोह। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी है. मंदिर के शिलान्यास के बाद हर तरफ जश्न का माहौल है. दमोद के जबेरा में भी राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न मनाया गया, लेकिन थोड़े अलग तरीके से.

समाजसेवी ने बंदरों को खिलाए फल

संग्रामपुर रानी दुर्गावती के जंगलों में समाजसेवी लकी सलूजा ने बंदरों को केले खिलाकर राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी मनाई. वहीं गरीब बच्चों को मिठाई बांटी. लकी सलूजा का कहना है कि राम के अनन्य भक्त हनुमान थे, जिन्होंने बानर सेना के साथ रावण को पराजित किया और लंका से सीता माता को मुक्त कराया. बानरों के बिना कोई काम शुरू नहीं किया जा सकता. इसलिए जंगल जाकर उन्होंने बानर सेना को केले खिलाए हैं. वहीं ग्रामीण अंचल के बच्चों को फल और मिठाई भी बांटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.