ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: मुरलीधर राव का कांग्रेस पर तंज, बोले- शव पर मुरमुरा फेंकने वालों की तरह कांग्रेसी, बताया टूरिस्ट नेता

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 6:17 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 6:23 PM IST

MP Chunav 2023
मुरलीधर राव

मध्यप्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव आज दमोह पहुंचे, जहां उन्होंने मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा बताया. साथ ही मुरलीधर राव ने कांग्रेस नेता को टूरिस्ट नेता बताते हुए उन पर तंज कसा है. (MP Assembly Election 2023)

मुरलीधर राव का कांग्रेस पर तंज

दमोह। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव व मध्यप्रदेश के प्रभारी के मुरलीधर राव कार्यकर्ताओं की बैठक लेने दमोह पहुंचे. इस दौरान मीडिया कर्मियों से मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को साझा किया. केंद्र एवं प्रदेश सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में एक विफल प्रतिपक्ष है. उन्होंने भाषण देने के अलावा आज तक कोई काम नहीं किया. न तो प्रतिपक्ष होने के नाते सरकार का सहयोग किया और न ही रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाई. (Muralidhar Rao Slams On Congress)

कांग्रेस नेता साइबेरियन पक्षी: मुरलीधर राव ने कहा कि वह केवल जिसे कहते हैं, फेक फैक्ट्री उसे बनाया है. कांग्रेस एक फैक्ट्री है. दूसरा उनके नेता जो आते हैं, वह टूरिस्ट नेता हैं. जैसे साइबेरियन पक्षी मौसमी पक्षियों की तरह आते हैं, वैसे ही कांग्रेस के नेता भी मौसमी पक्षी के नाते चुनाव में आते हैं. उन्होंने कहा कि मैं चैलेंज करता हूं कि वह बताएं कि राहुल गांधी ने कितने बार मध्यप्रदेश का प्रवास किया और पीएम मोदी जी ने कितने बार प्रवास किया. गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने कितने बार प्रवास किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष ने कितना प्रवास किया, जब यह टोटल देखेंगे तो पाएंगे, कांग्रेस के नेता कहीं भी प्रवास नहीं करते और संकट के समय में भी गायब रहते हैं. कोरोना काल में भी वह कहीं नहीं दिखे. जब चुनाव होते हैं तो यह लोग पहुंच जाते हैं. (Congress Siberian Bird)

यहां पढे़ं...

राम को काल्पनिक बताने वाले हनुमान भक्त कब से: बीजेपी के महासचिव राव ने कहा कि इन लोगों को हनुमान जी में बड़ी भक्ति दिखाई दे रही है. जो राम के नहीं हुए, वह हनुमान जी के कब से हो गए? उन्होंने का कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था कि भगवान राम तो काल्पनिक हैं. उन्होंने सवाल किया कि काल्पनिक भगवान राम के हनुमान जी ये कहां से आ गए, उनके हाथ में गदा कहां से आई? यह नर्मदा मैया की भक्ति कहां से आई? केवल वोटों के लिए कांग्रेसी यह करते हैं. यह कांग्रेस के लोग चुनावी नेता, चुनावी स्टंट और मौसमी पक्षी की तरह हैं. इसलिए आने वाले समय में बीजेपी 9 सालों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी. धर्मांतरण संबंधी सवाल के जवाब में राव ने कहा कि यदि देश और प्रदेश में कोई लव जिहाद को रोक सकता है तो वह केवल भाजपा की सरकार है. चाहे वह केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की शिवराज सरकार हो. उन्होंने महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में कहा कि कांग्रेस के लोग ऐसे हैं, जैसे किसी शव के साथ चलने वाले लोग उस पर मुरमुरा डालते हैं. ठीक उसी तरह कांग्रेस को 300 करोड़ रुपए का महाकाल लोक नहीं दिख रहा है, लेकिन 7 करोड़ की प्रतिमाएं खंडित हो गई तो वह दिखाई दे रही है.

Last Updated :Jun 15, 2023, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.