ETV Bharat / state

दमोह: तेंदुए के आतंक से सहमे लोग, पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 6:25 PM IST

दमोह के पुराना थाना क्षेत्र में एक तेंदुए के आंतक से लोग दहशत में हैं. तेंदुआ ने एक मासूम पर हमला करके घायल कर दिया. रेस्क्यू टीम तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

तेंदुए के आतंक

दमोह। पुराना थाना क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से लोग दहशत में हैं. दो दिनों से वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली. तेंदुआ घर में जाकर छिप गया, घर को चारों तरफ से घेरने के बाद रेस्क्यू टीम लगातार तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही थी, इसी दौरान तेंदुआ खिड़की तोड़ते हुए वहां से भाग निकला.

तेंदुए के आतंक
तेंदुए ने एक मासूम को घायल भी कर दिया. वहीं शहर के कुछ लोगों का दावा है कि करीब 4 दिन से यह तेंदुआ दमोह में दिखाई दे रहा है. शहर में तेंदुए के आतंक के चलते लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है. पुलिस प्रशासन,पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम एवं वन अमले की टीम लगातार तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए प्रयास कर रही है.
Intro:दमोह के पुराना थाना क्षेत्र में तेंदुए का आतंक रेस्क्यू टीम ने किया सर्च

तेंदुए की एक झलक पाने हजारों लोगों का लगा मजमा


दमोह. जिला मुख्यालय पर तेंदुए की आमद के बाद पुराना थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप के हालात बन गए जब एक आटा चक्की से कुछ आवाजें आने के बाद मालिक द्वारा दरवाजा खोला गया, तो तेंदुआ बाहर निकल कर सड़क पर दौड़ पड़ा. वहीं तेंदुए को पकड़ने के लिए और रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही है.


Body: दमोह के बीचों-बीच शहर में तेंदुए की उपस्थिति के बाद लोगों में जहां दहशत है. वही एक घर से दूसरे घर में जाकर छिप गए तेंदुए को पकड़ने में प्रशासनिक अमला लगा हुआ है. सुबह करीब 10:30 बजे पुराना थाना क्षेत्र में स्थित एक आटा चक्की में से कुछ आवाजें आने के बाद जब दरवाजे खोले गए तो वहां से दौड़ते हुए तेंदुआ निकला. एकाएक तेंदुए को सामने पाकर सभी लोग सकते में आ गए. वहीं तेंदुआ एक घर के कमरे में जाकर छुप गया. जब रेस्क्यू टीम एवं स्थानीय लोगों द्वारा तेंदुए को सर्च करके पकड़ने का प्रयास किया गया, तो तेंदुआ खिड़की तोड़ते हुए वहां से भाग निकला. वही वह तेंदुआ एक बार फिर एक घर में जाकर छिप गया. जिसके बाद उस घर को चारों ओर से घेरने के बाद रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही है. तेंदुआ जब पहली बार सड़क पर आया तो उस दौरान तेंदुए ने एक मासूम को घायल भी कर दिया. पुलिस प्रशासन एवं वन अमले की टीम लगातार तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए प्रयास कर रही है. लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी.

बाइट स्थानीय निवासी

वाइट स्थानीय निवासी

बाइट स्थानीय निवासी

बाइट विवेक लाल एडिशनल एसपी दमोह


Conclusion:2 दिन से शहर में तेंदुए का आतंक पसरा हुआ है. वहीं शहर के कुछ लोगों का दावा है कि करीब 4 दिन से यह तेंदुआ दमोह में दिखाई दे रहा है. लेकिन 2 दिन से तो निश्चित रूप से शहर में तेंदुए के आतंक के चलते लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है. हालांकि झलक पाने के लिए हजारों लोगों का मजमा लगा हुआ है. लेकिन 2 दिन से जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन विभाग का अमला एवं पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम लगातार तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं मंगलवार को अब तेंदुए को पकड़े जाने की आशा व्यक्त की जा रही है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.