ETV Bharat / state

Damoh News: पारिवारिक झगड़े से परेशान पति ने पहले की पत्नी की हत्या, फिर आत्महत्या के लिए रेल पटरी पर पहुंचा

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 6:55 PM IST

Damoh News
पारिवारिक झगड़े से परेशान पति ने पहले की पत्नी की हत्या

हिंडोरिया थाना क्षेत्र में पारिवारिक झगड़े से परेशान होकर पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी, फिर खुद रेल पटरी पर आत्महत्या का प्रयास किया. वहीं, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से देखा जा रहा है.

दमोह। जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पारिवारिक झगड़े से परेशान होकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसके बाद वह स्वयं आत्महत्या करने के लिए रेल की पटरी पर पहुंच गया. हालांकि उसकी जान बच गई. मिली जानकारी के अनुसार हिंडोरिया के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले मोहसिन खान का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वह अपनी मृत पत्नी को पलंग पर पड़ा छोड़कर खुद भी बांदकपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गया और रेल पटरी पर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन का धक्का लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्तीः स्थानीय लोगों ने उसे ट्रेन की पटरी पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ देखा, तो तुरंत ही घटना की जानकारी हिंडोरिया एवं बांदकपुर पुलिस चौकी को दी. जानकारी लगते ही हिंडोरिया पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली एवं थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए. वहीं, पुलिस ने घायल को हंड्रेड डायल की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पारिवारिक विवाद को लेकर पत्नी की हत्याः जानकारी देते हुए घायल व्यक्ति ने बताया कि उसका पत्नी से लगातार विवाद हो रहा था. वह आए दिन की लड़ाई से इतना परेशान हो गया कि रमजान जैसे पवित्र माह में भी घर की शांति भंग हो गई. जिससे निजात पाने के लिए उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और आत्मग्लानि से भर कर खुद भी आत्महत्या की कोशिश की.

ये भी पढ़ें...

हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही पुलिसः वहीं, पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि "इस पूरे मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से देखा जा रहा है. ऐसे कौन से कारण थे जिससे पति ने पहले पत्नी की हत्या की और उसके बाद खुद भी आत्महत्या का असफल प्रयास किया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.