ETV Bharat / state

Damoh Video Viral News: सरकारी छात्रावास में रहने वाली लड़कियों के नहाते का वीडियो वायरल, पूर्व वॉर्डन और रसोइया के खिलाफ अपराध दर्ज

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 12:05 PM IST

hostel girls Bathing video viral In Damoh
दमोह में छात्रावास की लड़कियों के नहाते का वीडियो वायरल

Damoh Video Viral News: पथरिया में एक सरकारी छात्रावास में रहने वाली लड़कियों के नहाते हुए का वीडियो वायरल हुआ है, इस मामले में पुलिस ने पूर्व वॉर्डन और रसोइया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दमोह (पीटीआई)। जिले को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल, पथरिया में एक सरकारी छात्रावास में रहने वाली लड़कियों के नहाते हुए का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इस मामला को लेकर लड़कियों ने इसकी शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकारी छात्रावास की पूर्व वॉर्डन और रसोइया के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पूर्व वॉर्डन और रसोइया के खिलाफ अपराध दर्जः इस मामले को लेकर एसडीएम भाव्या त्रिपाठी ने कहा कि, ''वीडियो शूट करने और इसे सोशल मीडिया पर साझा करने में कथित संलिप्तता के लिए पथरिया शहर में सरकारी संचालित छात्रावास के पूर्व वॉर्डन और रसोइया के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.'' उन्होंने कहा कि ''पूर्व वॉर्डन को निलंबित कर दिया गया है, जबकि रसोइया की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.'' उन्होंने कहा कि ''अनियमितताओं के लिए वर्तमान वॉर्डन को भी निलंबित कर दिया गया है.''घटना की जांच करने वाले एसडीएम ने कहा कि, ''छात्रावास में रहने वाली लड़कियों के बयान दर्ज किए गए है, उसके बाद कार्रवाई की गई है."

ये भी पढ़ें :-

3 सदस्यीय जांच समिति का गठनः वहीं, इस मामले में छात्रावास में रहने वाले छात्रों के अभिभावकों ने जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल से शिकायत की. इस बीच, पथरिया की बसपा विधायक रामबाई परिहार ने सोमवार को छात्रावास का निरीक्षण किया और अनियमितताओं की जांच की मांग की. इसके बाद जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया, साथ में कलेक्टर ने जिले के सभी छात्रावासों के निरीक्षण और जांच के भी आदेश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.