ETV Bharat / state

'मुझे पहले से ही पता था शुरुआती दिनों में नहीं चलेगा संसद का मानसून सत्र'- सांसद नकुल नाथ

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 4:58 PM IST

संसद के मानसून सत्र के दौरान छिंदवाड़ा का दौरा कर रहे सांसद नकुल नाथ ने कहा कि मुझे पहले से ही पता था कि संसद का सत्र शुरुआती दिनों में नहीं चलेगा. इसलिए में इस दौरान छिंदवाड़ा का दौरा कर रहा हूं.

Nakul Nath, MP
नकुल नाथ, सांसद

छिंदवाड़ा। संसद में 19 जुलाई को मानसून सत्र की शुरुआत हुई. इस दौरान छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ छिंदवाड़ा दौरे पर है. सांसद के दौरे को लेकर भाजपा ने नकुल नाथ पर संसद से गायब होकर पिकनिक मनाने का आरोप लगाया था. जिस पर सांसद नकुल नाथ ने कहा कि उन्हें पहले से ही पता था कि संसद का सत्र नहीं चलेगा. इसलिए में छिंदवाड़ा दौरे पर आ गया हूं. कल में दिल्ली जाकर संसद के सत्र में उपस्थित होऊंगा.

नकुल नाथ, सांसद

दौरे के बाद सत्र में शामिल होंगे नकुल नाथ

दरअसल सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ छिंदवाड़ा का 3 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा आ गए. इसको लेकर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा था कि संसद में जिले के मुद्दे उठाने के लिए नकुल नाथ को होना चाहिए था. लेकिन वे छिंदवाड़ा में पिकनिक मनाने आ गए हैं. इस पर नकुलनाथ में जवाब देते हुए कहा कि उन्हें पहले से ही मालूम था कि संसद का सत्र शुरुआती दिनों में नहीं चलेगा. वे लगातार यहां पर आकर जनता से मिल रहे हैं. दौरे के बाद सत्र में शामिल होऊंगा.

उप्र चुनाव का जुमला है जनसंख्या नियंत्रण कानून- नकुल नाथ

उत्तर प्रदेश में लाए गए जनसंख्या कानून पर सांसद नकुल नाथ का कहना है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के चलते भाजपा राजनीति कर रही है. देश में हर जिले में ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है. एकमात्र छिंदवाड़ा जिला ऐसा था जिसमें ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई. क्योंकि यहां पर व्यवस्था सांसद नकुल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की थी.

MP नकुल नाथ का सौसर दौरा, कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार

फोन टैपिंग के मामले में उन्होंने कहा कि पहले से ही मालूम था कि भाजपा फोन टैपिंग करवा रही है. यहां तक कि संसद में भी चर्चा होती थी, कि कोई भी सांसद फोन पर बातें ना करें. क्योंकि सरकार फोन टैप करवा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.