ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस में बगावत, विधायक के खिलाफ नेताओं ने खोला मोर्चा, जानें क्या है वजह

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 3:02 PM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं में टिकट वितरण को लेकर चिंता साफ नजर आने लगी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को अपने ही घर में पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

MP Assembly Election 2023
गढ़ में बगावत

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एकजुट कर सत्ता पाने की जुगत में लगे पूर्व सीएम कमलनाथ को अब अपने ही घर छिंदवाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कमलनाथ को यह विरोध टिकट वितरण को लेकर झेलना पड़ रहा है. जबकि अभी टिकट वितरण के लिए नामों का ऐलान हुआ भी नहीं है. अमरवाड़ा के विधायक कमलेश प्रताप शाह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नेताओं ने कहा है कि "इस बार विधानसभा टिकट में बदलाव करना जरूरी है."

टिकट को लेकर पदाधिकारियों ने कमलनाथ से की चर्चा: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस को अपनों की महत्वाकांक्षाओं को शांत करना बड़ी चुनौती हो सकती है. अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेसियों ने भोपाल पहुंचकर विधायक कमलेश प्रताप शाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात कर सभी ने एक स्वर में चेहरा बदलने की मांग रख दी.

MP Assembly Election 2023
टिकट वितरण को लेकर नाराजगी

नेताओं ने साफ कहा-चेहरा बदलना जरूरी, वरना होगा नुकसान: कमलनाथ से मुलाकात करने गए नेताओं ने बताया कि अमरवाड़ा विधानसभा के नेताओं ने एक स्वर में एकजुटता के साथ चेहरा बदलने की बात कही. साथ ही चेहरा दलना क्यों जरूरी है, यह भी बताया है. इसके साथ ही कमलनाथ को नेताओं ने कहा है कि प्रत्याशी नहीं बदलने पर पार्टी को नुकसान झेलना पड़ सकता है. कमलनाथ से भोपाल मिलने पहुंचे पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

2013 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं कमलेश प्रताप शाह: 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में कमलेश प्रताप शाह लगातार चुनाव जीते हैं, लेकिन कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सीताराम डेहरिया और स्थानीय नेताओं का कहना है कि "विधायक की निष्क्रियता विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ा मुद्दा है. लोग अब बदलाव चाह रहे हैं. इसलिए उन्होंने कमलनाथ से मिलकर इस बार बदलाव की मांग रखी है. पिछले साल हुए नगर परिषद के चुनावों में भी विधायक के खिलाफ बगावत खुलेआम देखने को मिली थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सीताराम डेहरिया के बेटे ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था.

MP Assembly Election 2023
छिंदवाड़ा कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

यहां पढ़ें...

MP Assembly Election 2023
छिंदवाड़ा में कमलनाथ का विरोध

कमलनाथ से मिले प्रतिनिधिमंडल में ये शामिल रहे: कमलनाथ से मिले प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख तौर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सीताराम डेहरिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमरवाड़ा अध्यक्ष चंपालाल कुरचे, ब्लॉक आदिवासी प्रकोष्ठ के विनय भारती, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छिंदी के अध्यक्ष सुंदर पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश धुर्वे, खुशनयन चंद्रवंशी, गुलाब चंद्रवंशी, पूर्व जिप सदस्य मानवती ऊइके, जनपद सदस्य मदन ऊइके, क्षेत्रीय कांग्रेस अध्यक्षत शैलेंद्र जैन, रमेश अग्रवाल, घनश्याम डेहरिया, नीलेश साहू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.