ETV Bharat / state

chhindwara Sand Boa Snack: खेत में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 7:14 PM IST

chhindwara Sand Boa Snack
पांढुर्णा में मिला सैंड बोआ सांप

पांढुर्ना तहसील के एक गांव में दुर्लभ प्रजाति का सैंड बोआ सांप किसान के खेत में मिला है. (chhindwara sand boa Snack) इसकी सूचना किसान ने सर्पमित्र को दी. मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने सैंड बोआ सांप का रेस्क्यू कर उसे वन विभाग के हवाले किया. इसके बाद वन विभाग ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि, इस सांप को देशी भाषा में दो मुहा सांप भी कहा जाता है. इस सांप की लंबाई 4 फीट थी. (chhindwara Snack sand boa 2 crode) सर्प मित्र के अनुसार सांप की कीमत बाजार में करीब 2 करोड़ रूपए है.

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में दुर्लभ प्रजाति का सैंड बोआ सांप मिला है, (chhindwara sand boa Snack) जिसे रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा गया. सैंड बोआ सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये है. (pandhurna sand boa Snack) सर्पमित्र को दुर्लभ प्रजाति के सांप के रेस्क्यू का कॉल आया, जिसके बाद वह 25 किमी दूर एक खेत में सांप का रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद इस दो मुहें सांप को पकड़ा और तत्काल फॉरेस्ट अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ा गया.

पांढुर्णा में मिला सैंड बोआ सांप

बाजार में मंहगी कीमत: सर्पमित्र के मुताबिक पांढुर्णा में मिला यह सांप दुर्लभ प्रजाति का है. जिसे सैंड बोआ सांप कहते हैं. अक्सर कुछ लोग इस सांप की तस्करी करते हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह सांप काफी मंहगा बिकता है. इस सांप की तस्करी करने वालों को 7 साल की सजा का प्रावधान है. यह सांप काफी कीमती था, जिसके चलते फारेस्ट की टीम ने सांप को कब्जे में लेकर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है.

STF के हाथ लगी बड़ी सफलता, 5 करोड़ के 'रेड सैंड बोआ' बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार

जुर्माने का प्रवधान: इस दो मुहे सांप का साइंटिफिक नाम सैंड बोआ है. ये एक दुर्लभ प्रजाति का सांप है. ये जहरीला नहीं होता. लोग इस सांप की तस्करी करते हैं. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये तक हो सकती है. सैंड बोआ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत शेड्यूल पांच में आता है. इसकी तस्करी करते पकड़े जाने वाले शख्स को 35,000 रुपये जुर्माना लग सकता है. सात साल की जेल भी हो सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार इस सांप से कई तरह की दवाएं बनाई जाती हैं. ऐसी भी मान्यता है कि इस सांप से भाग्य बदल जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.