ETV Bharat / state

भाई ने भाई से किया धोखा, पटवारी से मिलकर संयुक्त खाते से निकाले 14 लाख रुपए

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 12:02 AM IST

छिंदवाड़ा जिले के डागाबानी पिपरिया में पटवारी की मिली भगत से तीन भाइयों के संयुक्त खाते से एक भाई ने 35 लाख रूपए में से 14 लाख रुपए निकाल लिए. पीड़ित भाई कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.

भाई ने भाई से किया धोखा

छिंदवाड़ा। जिले के डागाबानी पिपरिया में पटवारी की मिली भगत से एक खाते से रुपए निकालने का मामला सामने आया है. जहां तीन भाइयों को संयुक्त खाते में से एक भाई ने पटवारी से मिलकर 14 लाख रुपए निकाल लिए.

भाई ने भाई से किया धोखा

चार साल पहले बने माचागोरा डैम में तीन भाइयों की जमीन और मकान डूब में चले गए थे. जिसका सामूहिक मुआवजा तीनों भाई इंदरमन, चंद्रमन, और नंदू के संयुक्त खाते में आया था. खाते में करीब 35 लाख रूपए जमा थे. लेकिन इंदरमन ने पटवारी के साथ मिलीभगत करके 14 लाख रुपए अकेले निकाल लिए.

दोनों भाइयों ने मामले में कलेक्टर से शिकायत की है. उनका का आरोप है कि इंदरमन परिवार का सबसे बड़ा बेटा है, उसने पटवारी और तहसीलदार के साथ मिलीभगत करके उनके पैसे पर धोखाधड़ी की है. जिसके बाद परिवार दर-दर की ठोकरे खा रहा है.

Intro:छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के डागाबानी पिपरिया में इंद्रमन नाम के व्यक्ति ने पटवारी के साथ मिलीभगत करके तीन भाइयों के संयुक्त बैंक खाते से अकेले रुपये निकालने का मामला सामने आया है।Body:जुन्नारदेव के पूर्व विधायक रामदास ऊइके के साथ छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंचे आदिवासी परिवार का आरोप है कि 4 साल पहले माचागोरा डैम के डूब क्षेत्र में उनके मकान और जमीन चली गई थी जिसका सामूहिक मुआवजा तीन भाइयों के नाम पर बना था और वह सिंगोड़ी के इलाहाबाद बैंक में जमा, था इलाहाबाद बैंक में इंदर मन,चंद्र मन, और नंदू के नाम से सामूहिक बैंक खाता था जिसमें करीब 35 लाख रूपए जमा थे लेकिन इंदरमन ने पटवारी के साथ मिलीभगत करके 14 लाख रुपए अकेले निकाल लिए।Conclusion:पीड़ित परिवार का आरोप है कि इन्द्रमन परिवार का सबसे बड़ा बेटा था उसने पटवारी और तहसीलदार के साथ मिलीभगत करके उनके पैसे पर धोखाधड़ी की है जिसके बाद परिवार दर-दर की ठोकरे खा रहा है।

बाइट-रामदास ऊइके,पूर्व विधायक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.