ETV Bharat / state

कंगना के 'आजादी' वाले बयान को मिला कृषि मंत्री का साथ! कमल पटेल बोले- देश को आर्थिक आजादी 2014 के बाद ही मिली

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 10:10 PM IST

विवादित बयानों पर देश की राजनीति हमेशा से गरम होती रही है. बीते दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत ने देश की आजादी को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिसपर काफी हो-हल्ला हुआ है. कई नेताओं-संगठनों ने उनसे पद्मश्री सम्मान वापस लेने की मांग तक की है. इस बीच मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ने भी आजादी को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिस पर विवाद गहराने की आशंका है.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल

छिंदवाड़ा। अभिनेत्री कंगना रनौत (actress kangana ranaut) के आजादी वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है. देश भर में उनके बयान की निंदा हो रही है. कंगना से पद्मश्री (Padma Shri) वापस लेने की मांग भी गरमाने लगी है. इन सबके बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) उनका साथ दिते दिखे हैं. छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने भी विवादित बयान दिया है, कमल पटेल ने कहा है कि देश को आर्थिक आजादी साल 2014 के बाद ही मिली है.

कृषि मंत्री कमल पटेल
2014 के बाद ही मिली देश को आर्थिक आजादी - कमल पटेल

छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल छिंदवाड़ा में दीवाली मिलन समारोह में पहुंचे प्रभारी मंत्री और प्रदेश की कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कंगना रनौत ने जो भी बयान देश के आजादी को लेकर दिया है वह उनके अपने विचार हो सकते हैं. लेकिन वे खुद भी मानते हैं कि देश को आर्थिक आजादी साल 2014 के बाद भी मिली है. उन्होंने कहा कि आजादी के कई प्रकार हैं. पहले हम देश में भगवान राम का मंदिर नहीं बनवा सकते थे, लेकिन अब बन रहा है, ये धार्मिक आजादी है. समाज में छूआ-छूत जैसी प्रथा है, तो सामाजिक आजादी कहां है.

कंगना के 'आजादी' वाले बयान पर बिफरे पूर्व मंत्री तरुण भनोत, राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा- वापस लेना चाहिए 'पद्मश्री'

क्या कहा था कंगना ने

अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान कंगना रनौत ने कहा था कि भारत को आजादी 2014 में मिली और जो 1947 में मिली, वो भीख थी. अभिनेत्री के बयान वाले वीडियो में रनौत को यह कहते सुना जा सकता है कि, 'वह आजादी नहीं, बल्कि भीख थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.