कौन जीतेगा छिंदवाड़ा, कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस व बीजेपी की हार-जीत पर लगी 10 लाख की शर्त

कौन जीतेगा छिंदवाड़ा, कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस व बीजेपी की हार-जीत पर लगी 10 लाख की शर्त
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के गढ़ छिंदवाड़ा में मतदान के बाद भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है. छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के कमलनाथ जीतेंगे या बीजेपी के विवेक बंटी साहू, इसके लिए अब शर्त लगाने का दौर जारी है. ऐसे में एक इकरारनामा बहुत वायरल हो रहा है. इसमें 10 लाख रुपये की शर्त लगाई गई है.
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित विधानसभा सीट छिंदवाड़ा इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल एक इकरारनामा के कारण काफी सुर्खियों में है. इकरारनामा में पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके प्रतिद्वंद्वी विवेक बंटी साहू की जीत और हार को लेकर 10 लाख रुपए की शर्त लगाई गई है. ये इकरारनामा एक ठेकेदार के लेटरपैड पर है, जो खूब वायरल हो रहा है.
इकरारनामा में रसीदी टिकट पर हस्ताक्षर : प्रकाश साहू नाम के ठेकेदार के लेटरपैड पर वायरल हुए इकरारनामा में लिखा है "अगर कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव हारते हैं तो प्रकाश साहू राममोहन साहू को 10 लाख रुपए नगद देंगे. अगर बंटी साहू चुनाव हारते हैं तो राम मोहन साहू प्रकाश साहू को 10 लाख रुपए नगद देंगे." यह लेटर 18 नवंबर का बताया जा रहा है. इस इकरारनामा में बाकायदा रसीदी टिकट लगाई गई हैं. रसीदी टिकट के ऊपर दोनों शर्त लगाने वाले व्यक्तियों के दस्तखत हैं. यह लेटर अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में है.
कांग्रेस जीत के प्रति आश्वस्त : बता दें कि छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर है. यहां से कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मैदान में हैं तो बीजेपी की ओर से विवेक बंटी साहू चुनाव लड़े. एक तरफ जहां पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के विवेक बंटी साहू भी पासा पलटने की आस लगाए बैठे हैं. बीजेपी के प्रदेश के स्तर के नेताओं का भी दावा है कि इस बार छिंदवाड़ा में पासा पलटेगा. बीजेपी ने यहां जीतने के लिए ठोस रणनीति बनाई थी.
