ETV Bharat / state

कमलनाथ-नकुलनाथ ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, 15 वेंटीलेटर मशीन कराई महैया

author img

By

Published : May 12, 2021, 10:32 PM IST

कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ की तरफ से मदद पहुंचाई गई. दोनों के प्रयासों से 15 वेंटिलेटर मशीन अस्पतालों को दी गई. ताकि कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा सके.

kamalnath and nakulnath gifted 15 ventilator machine in chhindwara
जिले को 15 वेंटीलेटर मशीन महैया

छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के कारण जिले में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. लेकिन प्रशासन भी इससे निपटने की जुगत में लगा हुआ है. वहीं एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ की तरफ से जिले की जनता के लिए मदद पहुंचाई गई है. दोनों के प्रयासों से 15 वेंटिलेटर मशीन अस्पतालों को दी गई. ताकि कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा सके.

कमलनाथ-नकुलनाथ ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ

पूर्व विधायक ने दी जानकारी

पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने बताया कि लगातार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ की ओर से जनता की मदद की जा रही है. दोनों ही नेता जिले की जनता के लिए हर सार्थक प्रयास कर रहे हैं. दीपक सक्सेना ने बताया कि पहले भी कमलनाथ और नकुल नाथ की तरफ से करीब 350 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए गए थे. वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन और दवाइयों भी लगातार पहुंचाई जा रही हैं. इस बीच कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए 15 वेंटीलेटर मशीन जिला प्रशासन को सौंपी गई हैं.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी सौगात, 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे

यह लोग रहे उपस्थित

15 वेंटीलेटर मशीन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपी गई है. इस दौरान छिंदवाड़ा जिले के 5 विधायक मौजूद थे. परासिया विधायक सोहन बाल्मीकि, सौंसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्ना विधायक नीलेश उईके, जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, विधायक सुजीत चौधरी, जिला अध्यक्ष विश्वनाथ उठे, पूर्व विधायक दीपक सक्सेना कई नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.