ETV Bharat / state

इंसानियत जिंदा है! साथी सब इंस्पेक्टर की हुई मौत तो बैचमेटों ने जुटाए 9 लाख रुपये, आर्थिक मदद के रूप में परिजनों को सौंपे

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 9:42 AM IST

Updated : Oct 4, 2021, 9:59 AM IST

दुख की घड़ी में साथी सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद 88th बैच के दोस्तों ने परिजनों को 9 लाख रुपये से अधिक की धनराशि मदद के स्वरूप में दी है. सब इंस्पेक्टर विनोद यादव की एक सड़का दुर्घटना में मौत हो गई थी.

chhindwara police
छिंदवाड़ा पुलिस का अच्छा काम

छिन्दवाड़ा। ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना (Road Accident in chhindwara) में मौत हो जाने के बाद मृतक सब इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव (Sub Inspector Vinod Shankar Yadav) के परिजनों को उनकी तेरहवीं के दिन साथी बैचमेटों ने मिलकर आर्थिक मदद की है. रविवार को छिंदवाड़ा में परिजनों को 9,13,000 रुपए का चेक सीएसपी और साथी बैचमेट ने मृतक सब इंस्पेक्टर की पत्नी को सौंपा है.

21 सितंबर को दुर्घटना में हुई थी मौत
सब इंस्पेक्टर विनोद यादव बैतूल जिले के पाढर पुलिस चौकी में पदस्थ थे. किसी अपराधी की तलाश में वे रायपुर गए थे. रायपुर से वापस लौटते वक्त 31 सितंबर की रात को पांढुर्ना के पास नेशनल हाईवे में खड़े ट्रक में उनकी कार टकरा गई. हादसे में सब इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव की मौत हो गई.

सब इंस्पेक्टर के 88th बैचमेटों ने की मदद
उपनिरीक्षक विनोद शंकर यादव की तेरहवीं के पर 88th उप निरीक्षक बैच के साथी गण देहात थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र भगत, खमारपानी चौकी प्रभारी तरुण मरकाम, उप निरीक्षक सुंदरलाल पवार तथा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पदस्थ बैच के साथीगणों ने इस दुख की घड़ी में सांत्वना स्वरूप आर्थिक सहायता के रूप में कुल 9,13,000 रुपये कंट्रीब्यूट कर चेक के माध्यम से परिवार को सौंपे. इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक मोतीलाल कुशवाहा, थाना प्रभारी देहात उपनिरीक्षक महेंद्र भगत, उपनिरीक्षक उत्तम मस्तकार पदस्थापना बैतूल उपस्थित रहे.

टीआई मैडम ने लोगों को दिया गुलाब, कहा- किसी भी तरह का नशा न करो

23 साल पहले पुलिस की नौकरी की थी ज्वाइन
23 साल पहले पुलिस सेवा में बतौर आरक्षक भर्ती हुए विनोद शंकर यादव ने मंदसौर, दमोह और बैतूल में अपनी पुलिस सेवा का लंबा समय गुजारा है. 2015 में उन्होंने आरक्षक रहते हुए उप निरीक्षक की परीक्षा दी और फिर चयन के बाद मंदसौर में तैनात हो गए. वहां से यादव दमोह और फिर पिछले दो साल से बैतूल में तैनात थे. यहां उन्होंने शाहपुर के भौरा पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाली. एक साल से वे कोतवाली थाना क्षेत्र के पाढर में तैनात थे. अपने बैच के टॉपर विनोद शंकर को उनके अफसर बेहद काबिल अधिकारी बताते हैं.

Last Updated :Oct 4, 2021, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.