ETV Bharat / state

Christmas Special: 159 साल पुराना है छिंदवाड़ा का सेंट मार्क चर्च, कभी बग्गी पर बैठ प्रार्थना करने आते थे अंग्रेज

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 6:19 AM IST

Christmas Special: 25 दिसंबर को क्रिसमस धूमधाम से मनाया जाता है. एमपी के छिंदवाड़ा (Christmas celebration in Chhindwara church) में भी इसकी धूम है. यहां 159 साल पुराना चर्च है, जहां अंग्रेज बग्गी पर बैठ प्रार्थना करने आते थे.

Christmas Special
159 साल पुराना है छिंदवाड़ा का सेंट मार्क चर्च

छिंदवाड़ा। देश-दुनिया में क्रिसमस की धूम है. चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाई जा रही है. इस खास मौके पर छिंदवाड़ा के एक चर्च की चर्चा लाजमी है, जो 159 साल पुरानी है. ब्रिटिश हुकूमत के दौरान अंग्रेस बग्गी पर बैठकर यहां प्रार्थना करने आया करते थे (Christmas celebration in Chhindwara church).

Christmas Special
सेना की टुकड़ी के साथ बागियों में आते थे अंग्रेज



1862 में बना सेंट मार्क चर्च
छिंदवाड़ा जिले का लगभग सबसे पुराना सेंट मार्क चर्च सन् 1862 में बना था, जिसकी लागत उस वक्त 12999 हजार रुपए थी. वही इस चर्च में 50 लोग बैठ सकते हैं. कहा जाता है कि चर्च में आज भी वो सारे सामान जस के तस है, जो अंग्रेजों के जमाने में हुआ करते थे.

Christmas Special
आज भी मौजूद है अंग्रेजों के जमाने के सामान
सेना की टुकड़ी के साथ बागियों में आते थे अंग्रेज
करीब 159 साल पुराने सेंट मार्क चर्च के बारे में 88 साल की स्थानीय निवासी न्यूरियल जोसेफ बताती हैं कि जब वह 14 साल की थी उस समय इस चर्च में बग्गी में बैठकर सेना की टुकड़ी के साथ अंग्रेज चर्च में प्रार्थना करने आते थे. उस वक्त उनका पास्टर के द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है.
Christmas Special
ब्रिटिश टाइम का घंटा
अंग्रेजों के जाने के बाद चर्च की हो गई थी दुर्दशा
भारत के आजाद होने के बाद जब अंग्रेज यहां से चले गए, तब चर्च की काफी दुर्दशा हो गई थी. वहां पर जुआ-सट्टा वाले, शराब पीने वाले और अन्य आपराधिक प्रवृति वाले लोगों का जमावड़ा होने लगा था, उसके बाद धीरे-धीरे हालात में सुधार होते गया और आज यहां चर्च उसी रूप में चल रहा है.अंग्रेजों के जमाने का घंटा, क्रूस
न्यूरियल जोसेफ ने बताया कि अंग्रेज जब चर्च को छोड़ कर गए थे, उस समय जो-जो चीजें वहां पर मौजूद थी, वो आज भी है. वहां लकड़ियों की चेयर, क्रूस, घंटा समेत कई चीजें आज भी जैसी की तैसी हैं. इतने सालों में भी उन्हें चर्च में संजो कर रखा गया है.
159 साल पुराना है छिंदवाड़ा का सेंट मार्क चर्च
छिंदवाड़ा के चर्च में क्रिसमस सेलिब्रेशन
1. सेंट मार्क चर्च 1862 में बना था जिसमें लगभग 50 लोग बैठ सकते हैं.
2. सेंट जॉन्स चर्च 1975 से बना शुरू हुआ, 1977 में पूर्ण हुआ. चर्च में लगभग 1000 लोगों से ज्यादा बैठ सकते हैं.
3. सेंट फ्रांसिस जेवियर चर्च, 1944 में गोवा के सेंट फ्रांसिस जेवियर स्मृति में बनाया गया,नई बिल्डिंग का निर्माण 1994-95 में हुआ.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.