ETV Bharat / state

MP में महाकाल लोक के बाद अब बनेगा हनुमान लोक, CM शिवराज ने किया ऐलान

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 2:20 PM IST

मध्यप्रदेश के उज्जैन में बने महाकाल लोक के बाद अब छिंदवाड़ा में हनुमान लोक बनेगा, इसकी घोषणा खुद सीएम शिवराज वे की है. आइए जानते हैं क्या है जाम सावली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर की कहानी.

Chhindwara Hanuman Lok
महाकाल लोक के बाद अब बनेगा हनुमान लोक

छिंदवाड़ा। उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर ही अब छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में स्थित जाम सावली के प्रसिद्ध चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर में जल्द हनुमान लोक बनेगा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में इसकी घोषणा की है. विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चली चर्चा के जवाब में घोषणा की है कि छिंदवाड़ा की जाम सावली में हनुमान लोक बनाया जाएगा.

चमत्कारों से होता है असाध्य रोगों का इलाज: जाम सावली मंदिर में स्वयं हनुमान जी विराजमान हैं, उनकी मूर्ति लेटी हुई मुद्रा में हैं, कहा जाता है कि हनुमान जी खुद ही यहां प्रकट हुए थे. भगवान का चमत्कार इतना है कि इनके दर पर आने से ही हर असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं, विश्राम मुद्रा में लेटे हुए चमत्कारी हनुमान प्रतिमा की नाभि से लगातार जल निकलता रहता है. आज तक लोगों को पता नहीं लग पाया है कि, वो जल कहां से निकलता है. जल की महिमा ऐसी है कि आप कितने भी दिन जल को अपने घर में रख लो खराब नहीं होता. लोगों का मानना ये भी है कि इस जल को पीने से या घर में रखने से बाधाएं नहीं आती हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़िए:

  1. Jabalpur: 'महाकाल लोक' के बाद 'नर्मदा कॉरिडोर' पर भी राजनीति हुई शुरू, 260 करोड़ की लागत से बनने वाला प्रोजेक्ट सिर्फ फाइलों में
  2. महाकाल की तर्ज पर होगा रामराजा सरकार का निर्माण, गडकरी ने किया 6800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
  3. UNESCO World Heritage: खतरे में खजुराहो का शिवमंदिर, महाकाल लोक की तर्ज पर विकास की बाट जोह रहे मतंगेश्वर महादेव

ऐसी हनुमान की प्रतिमा दुनिया में कहीं नहीं: जाम सावली हनुमान जी मंदिर का एक और रहस्य ये है कि, जब भगवान राम वन जा रहे थे तो विश्राम के लिए यहां रुके थे. इस दौरान उन्होंने यहां काफी खजाना छोड़ दिया था, उसी खजाना की रक्षा के लिए हनुमान जी यहां पर लेटे हुए हैं. साथ ही लोगों की मान्यता ये भी है कि इस मंदिर में दर्शन करने पर मानसिक रोगों से छुटकारा मिल जाता है. किसी को कोई भी बीमारी हो ठीक हो जाती है, इसी वजह से यहां हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी मुरादें पूरी करने के लिए आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.