ETV Bharat / state

गोशाला के निरीक्षण में कलेक्टर को दिखीं खामियां, स्व सहायता समूह को लगाई फटकार

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 12:49 PM IST

कलेक्टर ने शनिवार को ग्राम पंचायत तिवड़ा कामथ के ग्राम बांडाबोह में मातृ कृपा गोशाला के निरीक्षण किया. इस दौरान गोशाला में उन्हें कई खामियां दिखीं. इसे लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

chhindwara cow shelter
छिंदवाड़ा गोशाला

छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने ग्राम पंचायत तिवड़ा कामथ के ग्राम बांडाबोह में मातृ कृपा गोशाला के निरीक्षण के दौरान गायों की हालत और गोशाला संचालन में अव्यवस्थाएं देखकर स्व सहायता समूह को जमकर फटकार लगाई. इन सब अव्यवस्थाओं को देखते हुए कलेक्टर ने समूह को नोटिस जारी करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिए. (chhindwara collector)

पानी हो रहा था बर्बादः परिसर में साफ-सफाई भी नहीं थी, पानी की बर्बादी की जा रही थी और गोदाम में पशु आहार उपलब्ध होने के बावजूद गायों को नहीं दिया गया था. गोशाला संचालित करने वाले कृष्ण स्व-सहायता समूह द्वारा गोशाला के अंतर्गत पर्याप्त भूमि उपलब्ध होने के बावजूद गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किसी तरह की गतिविधियों का संचालन नहीं पाया गया. इन सब अव्यवस्थाओं को देखते हुए कलेक्टर ने समूह को नोटिस जारी करने और समूह को अभी तक जारी राशि के खिलाफ किए गए कार्यों की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिए. (drawbacks in cow shelter)

Face To Face: गोवंश की सुरक्षा पर बोले अखिलेश्वरानंद गिरि, मुस्लिम देशों से सीखें गो-संरक्षण

आत्मनिर्भर बनाने के निर्देशः कलेक्टर ने इस गोशाला परिसर में ही निर्माणाधीन 100 गाय क्षमता की अतिरिक्त गोशाला, चारागाह, निर्मल नीर व तालाब विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को गोशाला संचालन की समुचित कार्ययोजना बनाने, उपलब्ध भूमि का उपयोग गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न तरह की गतिविधियों में करने और संपूर्ण परिसर में पर्याप्त संख्या में पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेंद्र नारायण, एसडीएम सौंसर श्रेयांस कूमट, तहसीलदार मोहखेड़ मीना दशरिया, सीईओ जनपद पंचायत मोहखेड़ बीसी टिम्हरिया, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और स्व-सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.