ETV Bharat / state

रिश्वत लेते धराया बिजली विभाग का जेई, सागर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 10:13 PM IST

सागर लोकायुक्त की टीम ने छतरपुर से बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

JE of Electricity Department arrested for taking bribe in Chhatarpur
रिश्वत लेते बिजली विभाग का जेई गिरफ्तार

छतरपुर। सागर लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के एक जेई और उसके एक साथी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह दोनों फरियादी चेतराम से बिजली चोरी के प्रकरण ना बनाने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे. फरियादी का कहना है कि वह एक किश्त दे चुका था और दूसरी किश्त देने से पहले उसने लोकोयुक्त को शिकायत की और उनके बताए मुताबिक जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़वा दिया.

रिश्वत लेते बिजली विभाग का जेई गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक मातगंवा में रहने वाला फरियादी चेतराम अहिरवार एक मुर्गी फार्म चलाता है. इसी मुर्गी फार्म पर आरोपी जबरदस्ती चोरी की लाइट का प्रकरण और पीड़ित पर इसको लेकर दबाव बनाने लगे थे. प्रकरण न बनाने के एवज में बिजली विभाग के जेई अंकित सिजोरिया और उसके साथ लाइनमैन छकौड़ीलाल पटेल ने उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

फिलहाल, लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और रकम को बरामद कर लिया है. लोकायुक्त ने मामले में आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना भी दे दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी जांच में कुछ और मामलों में अपनी संलिप्तता कुबूल कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.