ETV Bharat / state

खजुराहो में मान्यता प्राप्त गाइडों का प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 5:14 PM IST

खजुराहो में मान्यता प्राप्त गाइडों और प्राइवेट गाइडो के बीच तनातनी जारी है, आज मान्यता प्राप्त गाइडों ने प्रदर्शन कर काम बंद रखा. प्रदर्शन कर रहे गाइड का कहना है कि प्राइवेट गाइडों के चलते वो आर्थिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं.

Guide Association is protesting
गाइड एसोसिएशन कर रहे धरना प्रदर्शन

छतरपुर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो की शिल्पकला को गाइड करने वाले भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त गाइडों ने आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

बता दें कि मान्यता प्राप्त गाइडों की संख्या लगभग 150 है, जबकि यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या खासतौर से कोरोना काल के कारण काफी कम हो गई है. ऐसी स्थिति में आर्थिक रूप से समस्याओं को झेलते अनाधिकृत गाइडों की बढ़ती संख्या इनके लिए समस्या का कारण बन रही है. वहीं अधिकृत गाइडों का कहना है कि अनाधिकृत गाइडों द्वारा खजुराहो के मंदिरों को सही तरीके से परिचित नहीं कराया जाता है और यहां के मुख्य मंदिरों को दिखाने के बजाय बाहरी मंदिरों को दिखाकर अन्य स्थलों में समय नष्ट किया जाता है. जिससे पर्यटकोंं का आर्थिक शोषण भी होता है.

इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर मान्यता प्राप्त गाइडों ने हड़ताल शुरू कर दी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई बार लिखित और मौखिक तौर पर शिकायत करने के बावजूद कोई हल नहीं निकाला गया. ऐसे में वो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में बलवीर गौतम, नरेंद्र कुमार शर्मा ,अनूप कुमार जैन, आनंद तिवारी सहित बड़ी संख्या में गाइड शामिल हुए.

Last Updated : Feb 17, 2021, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.