डीप फ्रीजर में शव लेकर धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह, थाने के बाहर बिताई रात, भाजपा प्रत्याशी की गिरफ्तारी की मांग
Published: Nov 19, 2023, 7:36 AM


डीप फ्रीजर में शव लेकर धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह, थाने के बाहर बिताई रात, भाजपा प्रत्याशी की गिरफ्तारी की मांग
Published: Nov 19, 2023, 7:36 AM

Digvijay Singh Sitting on Dharna in Chhatarpur: छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस समर्थक की मौत के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खजुराहों में थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.
छतरपुर (भाषा-पीटीआई)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी के एक समर्थक सलमान की मौत के मामले में राजनगर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अरविंद पटेरिया की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शनिवार को खजुराहो में एक थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. दिग्विजय देर रात खजुराहो थाने के सामने हजारों समर्थकों सहित टेंट में खाट पर ही सो गए. बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान शुक्रवार को छतरपुर जिले के राजनगर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान सलमान खान नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
-
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ग़रीबों STSC और निर्दोषों पर अत्याचार अन्याय होगा तो मुझे उनके लिए तो खड़ा होना ही पड़ेगा। और में होऊँगा। @INCIndia
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 19, 2023
https://t.co/C4QIM4hQzR
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: पुलिस ने शुक्रवार देर रात अरविंद पटेरिया और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कथित हत्या का मामला दर्ज किया था. थाने के सामने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना देते हुए दिग्विजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, 'जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक मैं धरने से उठने वाला नहीं हूं.'' पुलिस के अनुसार, खान की एक कार से कुचलकर मौत हो गई थी. भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख वीडी शर्मा ने दावा किया कि खान की मौत एक दुर्घटना है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने कहा कि ''मामले की जांच की जा रही है और कानून के मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी.''
दिग्विजय ने लगाए हत्या के आरोप: दिग्विजय सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए कहा कि ''सलमान की हत्या की गई है. दोषियों में भाजपा का उम्मीदवार अरविंद पटेरिया भी है. मुझे इस बात की हैरानी है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी छत्तरपुर पुलिस ने न तो गाड़ी जप्त की न दोषियों को गिरफ्तार किया. मेरा पुलिस प्रशासन से कहना है जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक मैं यही रहूंगा. में सलमान के परिवार के साथ हूं.''
-
छतरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के ख़िलाफ़ राज्य सभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह और विधायक पज्जन चतुर्वेदी धरने पर हैं और थाने के सामने ही टेंट लगाकर रात बिता रहे हैं।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) November 18, 2023
कांग्रेस न अंग्रेजों के सामने झुकी थी और न भाजपा के गुंडों के सामने झुकेगी। pic.twitter.com/a3GGJgCwNP
गुंडों के सामने झुकेगी नहीं कांग्रेस: वहीं कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने दिग्विजय सिंह के धरने के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्वीटर) पर शेयर किये हैं. उन्होंने लिखा कि ''छतरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के खिलाफ राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह और विधायक पज्जन चतुर्वेदी धरने पर हैं और थाने के सामने ही टेंट लगाकर रात बिता रहे हैं. कांग्रेस न अंग्रेजों के सामने झुकी थी और न भाजपा के गुंडों के सामने झुकेगी. छतरपुर में कांग्रेस विधायक के ड्राइवर सलमान की हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा जब तक न्याय नहीं मिल जाता वहीं रहेंगे.''
एक और धरना, दूसरी ओर रखा रहा शव: एक ओर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सैकड़ों समर्थकों एवं मृतक परिवार के परिजन एवं रिश्तेदार के साथ धरना दे रहे थे, तो दूसरी ओर शव रखा हुआ था. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था.अनुमान लगाया जा रहा है कि धीरे-धीरे दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में यह धरना और भी बड़ा हो सकता है. आसपास के कांग्रेस कार्यकर्ता छतरपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन एवं पुलिस पर मानसिक रूप से दवाब बना हुआ है.
