ETV Bharat / state

छतरपुर में सड़क हादसा, न्यायाधीश ऋषि तिवारी की मौत, एक अन्य जज सहित दो घायल

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Apr 3, 2022, 11:54 AM IST

छतरपुर जिले में सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में बड़ामलहरा में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) ऋषि तिवारी की मौत हो गई है. इसी हादसे में बड़ामलहरा में ही पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) आशीष मथोरिया और एक अन्य घायल हो गये हैं. ये सभी लोग बड़ामलहरा से छतरपुर आ रहे थे, तभी इनकी कार रास्ते में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गयी. (Chhatarpur road accident )

Chhatarpur road accident Judge Rishi Tiwari died and two injured including one judge
छतरपुर में सड़क हादसा

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने से कार सवार एक न्यायाधीश की मौत हो गई, वहीं एक अन्य न्यायाधीश सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस उप अधीक्षक शशांक जैन ने रविवार को बताया कि यह हादसा छतरपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर मातगुवां थाना क्षेत्र के पराचौकी के पास शनिवार रात करीब आठ बजे के आस-पास हुआ.

बड़ामलहरा में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषि तिवारी की मौत: पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि इस दुर्घटना में बड़ामलहरा में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) ऋषि तिवारी की मौत हो गई, जबकि इसी हादसे में बड़ामलहरा में ही पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) आशीष मथोरिया और कार चला रहे उनके साले राम दिनकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.

बड़ामलहरा से छतरपुर आ रहे थे: पुलिस उप अधीक्षक शशांक जैन ने कहा कि ये लोग बड़ामलहरा से छतरपुर आ रहे थे और कार रास्ते में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गयी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. (Chhatarpur road accident ) (Chhatarpur road accident Judge Rishi Tiwari died)

  • छतरपुर में सड़क दुर्घटना में बड़ामलहरा न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश श्री ऋषि तिवारी जी के आकस्मिक निधन और न्यायाधीश श्री आशीष मथौरिया जी के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

    ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और न्यायाधीश श्री आशीष जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

(एजेंसी -पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 3, 2022, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.