ETV Bharat / state

खजुराहो नृत्य समारोह की शुरुआत 20 फरवरी से, राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे शुभारंभ

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 6:53 PM IST

governor mangubhai patel will inaugurate
खजुराहो नृत्य समारोह की शुरुआत 20 फरवरी से

एमपी में इस बार खजुराहो नृत्य समारोह की शुरुआत 20 फरवरी से होगी. 26 फरवरी तक चलने वाले इस समारोह का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटले करेंगे. इस बार जी-20 के मेहमानों के मद्देनजर कुछ विशेष आयोजन भी किया जाएगा.

खजुराहो नृत्य समारोह की शुरुआत 20 फरवरी से

छतरपुर। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् द्वारा आयोजित 49वें भारतीय शास्त्रीय नृत्य विधाओं पर आधारित खजुराहो नृत्य महोत्सव की शुरुआत 20 फरवरी को होगी. जिसका शुभारंभ राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे. यूनिस्को द्वारा संधारित विश्व प्रसिद्ध चंदेलकालीन स्मारक पश्चिमी मंदिर समूह के कंदारिया महादेव तथा देवी जगदम्बी मंदिर के मध्य में बने मुख्ताकाशी मंच पर यह आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा.

दो दिन आयोजन को आगे बढ़ाने का प्रस्तावः जी-20 सम्मेलन के कारण दो दिन इस आयोजन को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव भी कलेक्टर संदीप जीआर ने विभाग को भेजा है. इस बार के आयोजन में जी-20 में आए मेहमानों के लिए वर्ल्ड डांस एलायंस के नृत्य भी शामिल किए गए हैं. विभाग द्वारा समारोह स्थल पर सुरक्षा, वाहन पार्किंग, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, समारोह स्थल की साफ सफाई, स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड, साज-सज्जा, प्रचार-प्रसार सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. समारोह में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक और कला प्रेमी आते हैं. उनके बैठने की उचित जगह का निर्धारण भी तय किया गया है.

खजुराहो नृत्य समारोह का पांचवा दिन: मंदिरों में उतरा रंग रंगीला फागुन

कलेक्टर ने आयोजन के संबंध में की समीक्षा बैठकः समारोह को गरिमामय बनाने के लिए कलेक्टर संदीप जीआर ने एक समीक्षा बैठक कर विभिन्न विभागों को समारोह आयोजन की व्यवस्थाओं को मौके पर जाकर ठीक करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में एसपी सचिन शर्मा, एसडीएम राकेश सिंह परमार, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, तहसीलदार सतीश वर्मा, भारतीय पुरातत्व विभाग से कुणाल शर्मा, बीएमओ यशवंत बमोरिया, सीईओ जनपद पंचायत राजनगर, बीआरसीसी अतुल चतुर्वेदी, संस्कृति विभाग भोपाल से नईम खान, जीतेंद्र सिंह तोमर, आरएम टूरिस्ट विभाग एमएस राणा, जावेद मंसूरी, अंकित सिंह, अमित तिवारी, अरुण अवस्थी, प्रेमबाई कुशवाहा सहित अन्य लोग शामिल रहे. नृत्य समारोह प्रतिदिन शाम 7 बजे से शुरू होगा और रात्रि 10 बजे तक चलेगा और यह पूर्णत: निशुल्क है. इस बार जी-20 सम्मेलन आए मेहमानों को ध्यान में रखते हुए कुछ खास कार्यक्रमों को भी शामिला किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.