छतरपुर का ये शख्स जो 'हिंदुस्तान' को संजोए रखा, हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिशाल बना नामदेव परिवार, पढ़े पूरी कहानी

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 10:39 PM IST

chhatarpur hindu family worship hazrat mohammad

छतरपुर का एक ऐसा परिवार जिसके बारे में जान आप भी हैरान हो जाएंगे. नामदेव एक ऐसा परिवार है जो कई सालों से हिंदू और मुस्लिम धर्म दोनों को मान रहा है. ये परिवार जहां हजरत इमाम हुसैन की इबादत करता है, तो वहीं हिंदू देवताओं की भी विधि विधान से पूजा करता है. जानिए इस अनोखे परिवार की कहानी, (chhatarpur hindu family worship hazrat mohammad) (chhatarpur hindu family worship muslim god)

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में रहने वाले एक हिंदू परिवार ने हिंदू-मुस्लिम एकता की एक ऐसी मिसाल पेश की है जो अपने आप में बेहद अनोखी है. छतरपुर शहर में रहने वाला नामदेव परिवार पिछले 47 सालों से 'हिंदुस्तान' को संजोए रखे हुए है. कृष्ण कुमार नामदेव एक ऐसे शख्स हैं, जो पिछले 47 सालों से हजरत इमाम हुसैन की इबादत करते आ रहे हैं. कृष्ण कुमार नामदेव हजरत इमाम हुसैन की पूजा उतनी ही शिद्दत से करते हैं जितने की वह अपने हिंदू देवी देवताओं की करते हैं. नामदेव का कहना है कि पिछली तीन पीढ़ियों से उनके यहां पर हजरत इमाम हुसैन की पूजा होती आ रही है. (chhatarpur hindu family worship hazrat mohammad)

छतरपुर हिंदू परिवार हजरत मोहम्मद की पूजा करता है

घर के अंदर बना रखी है हुसैन की गद्दी: सिर पर मुस्लिम टोपी और माथे पर भगवा तिलक लगाए हिंदू और मुस्लिम की एकता को दर्शता है. कृष्ण कुमार नामदेव अपने घर के अंदर हजरत मोहम्मद इमाम हुसैन की गद्दी बना रखे हैं. उनका कहना है कि पिछले 47 सालों से वह इमाम हुसैन की गद्दी घर के अंदर बनाते हैं और फिर उसकी पूजा करते हैं. उन्होंने कहा, इससे पहले उनकी चार पीढ़ियां हजरत इमाम हुसैन की इबादत करती आ रही है. (chhatarpur krishna namdev worships hazrat imam)

chhatarpur hindu family worship muslim god
छतरपुर हिंदू परिवार मुस्लिम भगवान की पूजा करता है

भाईचारे की अद्भुत मिसाल:जानिए लक्ष्मी नारायण की कहानी, रमजान में बीते 50 साल से रख रहे हैं रोजा

जानें इनके पूजा करने का तरीका: कृष्ण कुमार नामदेव जब हजरत इमाम हुसैन की पूजा करते हैं, तो वह दृश्य देखने लायक होता है. कृष्ण कुमार बकायदा दीप जलाते हैं और उसके बाद उनकी आरती भी उतारते हैं. इस दरमियान उनके सर पर मुस्लिम टोपी भी होती है, साथ ही वह दोनों हाथ फैलाकर इबादत भी करते हैं. कृष्ण कुमार का कहना है कि, "भले ही आज देश में हिंदू मुसलमान को लेकर एक जंग छिड़ी हुई हो, लेकिन वास्तव में ईश्वर एक है और वह केवल इंसानियत सिखाता है. मैं जितना हिंदू धर्म को मानता हूं उतना ही मुस्लिम धर्म का सम्मान करता हूं. मैं एक कट्टर राष्ट्रवादी हूं और मेरे लिए सबसे पहले राष्ट्र है." (imam hussain throne in chhatarpur family)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.